For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति सुजुकी की कारें हुईं 4.7% तक महंगी, जानि‍ए कितनी बढ़ी कीमत

मारुत‍ि सुजुकी की कार खरीदना अब महंगा पड़ेगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कुछ मॉडल की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: मारुत‍ि सुजुकी की कार खरीदना अब महंगा पड़ेगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कुछ मॉडल की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है। जो कि अलग-अलग मॉडल पर जीरो से 4.7 फीसदी (दिल्ली, एक्स शोरुम) के बीच होगा। इसका सीधा मतलब है कि 10 लाख रुपए वाली कार की कीमत 47,000 रुपए तक बढ़ जाएगी। जी हां मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को इस बात की घोषणा की है। मारुति सुजुकी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट की लागत में बढ़ोतरी को मुख्य वजह बताया है। 5000 रुपए में देकर बुक करें TVS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ये भी पढ़ें

 

इस बजह से कीमतों में हुई इजाफा

इस बजह से कीमतों में हुई इजाफा

मालूम हो कि कंपनी ने दिसंबर में ही इनपुट कास्ट में बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि उस वक्त कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया या था कि आखिर कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। नई कीमतें देशभर में 27 जनवरी 2020 से लागू हो गई। वैसे कार कंपनियां हर साल इस कारण को वजह बताकर गाड़ियों की कीमतें बढ़ा देती हैं, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ता है।

जान‍िए किस कार की कितनी बढ़ी कीमत
 

जान‍िए किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

  • अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये
  • एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये
  • वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये
  • अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये,
  • बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये
  • एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है।

बता दें बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं। मारुति सुजुकी से पहले किआ मोटर्स ने अपनी पॉपुलर सेल्टॉस एसयूवी की कीमत में 35 हजार रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। किआ सेल्टॉस की नई कीमतें एक जनवरी 2020 से देशभर में प्रभावी हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतें, 31 दिसंबर के बाद डिलिवर होने वाली सभी सेल्टॉस पर लागू हैं।

3 लाख से लेकर 11 लाख तक की कारों की बिक्री

3 लाख से लेकर 11 लाख तक की कारों की बिक्री

कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम MPV XL6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है। इसकी हैचबैक कारों में अल्टो , अल्टोK10, स्विफ्ट, वैगन आर, सिलेरियो, सिलेरियो X शामिल हैं। सेडान कैटेगरी में कंपनी डिजायर की बिक्री करती है. एमयूवी और एसयूवी में S-Presso, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा शामिल हैं। वैन्स में इको है। मारुति की लग्जरी कारों की बात करें तो इस पोर्टफोलियो में S-Cross, मिड साइज सेडान सियाज, बलेनो, इग्निस और XL6 शामिल हैं। मारुति की कारों की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.89 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये तक है।

ऑल्टो का BS-6 सीएनजी वर्जन पेश

ऑल्टो का BS-6 सीएनजी वर्जन पेश

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो का BS-6 मानकों वाला CNG वर्जर पेश किया है। वहीं दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 4.32 लाख रुपये से शुरू होगी। ऑल्टो एस-सीएनजी एक किलोग्राम गैस में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देगी। सरकार ने 2030 तक ईंधन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की मौजूदा हिस्सेदारी को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। मारुति पहले ही देश में BS-6 मानक वाली 1 लाख से अधिक आल्टो कारें बेच चुकी है।

IRCTC का जबरदस्‍त ऑफर 50 हजार रुपए में घूमे दुबईIRCTC का जबरदस्‍त ऑफर 50 हजार रुपए में घूमे दुबई

English summary

Maruti Suzuki Has Increased The Price Of All Its Vehicles By 4 Point 7 Percent

The country's largest carmaker Maruti Suzuki has increased the price of all its vehicles by 4.7 percent।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X