For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्र ऑफर : Maruti ने की CNG Car पर भारी छूट की घोषणा, तुरंत उठाएं फायदा

नवरात्रि के मौके पर कार खरीदने का मन बना रहे है तो आपके ल‍िए बढ़‍िया मौका है। फेस्टिव सीजन पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने वाहनों पर नई स्कीम्स, डील्स और डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: नवरात्रि के मौके पर कार खरीदने का मन बना रहे है तो आपके ल‍िए बढ़‍िया मौका है। फेस्टिव सीजन पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने वाहनों पर नई स्कीम्स, डील्स और डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं। यहां हम आपको मारुति सुजुकी के ऑफर्स के बारे में बताएंगे। नवरात्र में मारुति सुजुकी ने भी अपनी चुनिंदा सीएनजी कारों पर आकर्षक ऑफर्स दिए है। नयी कार खरीदने पर कीमत में छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस, आसान और जैसी बेनिफिट्स भी कंपनियां ऑफर कर रही हैं। CNG पंप खोलने का मौका दे रही है ये कंपनी, हर महीने होगी मोटी कमाई जानि‍ए कैसे करें आवेदन

नवरात्र ऑफर : Maruti ने की CNG Car पर भारी छूट की घोषणा

बढ़ी सीएनजी कारों की डिमांड
मारुति कि ओर से पेश कि गई ऑफर में आल्‍टों, वैगनआर, एस प्रेसो और ईको के सीएनजी वर्जन शामिल है। मारुति अपनी इन सीएनजी कारों पर 35000 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका इस नवरात्र में आपको दे रही है। मालूम हो मारुति ने सीएनजी कारों पर अपना फोकस बढ़ाया है क्योंकि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ी है।

 मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

मारुति सुजुकी नवरात्र डिस्काउंट में ऑल्‍टो पर 35000 तक की बचत होगा। ऑल्टो को 6 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया है। इसके सभी वेरिएंट में आपको सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। वहीं इसके बूट स्पेस की बात की जाए तो आपको इसमें 177 लीटर का स्पेस मिलेगा। मारुति सुजुकी ने इस कार में 0.8 लीटर का इंजन दिया है। जो 48 ps की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 2 लाख 88 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4 लाख 9 हजार रुपये है।

 मारुति सुजुकी वैगनआर
 

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगनआर पर 31000 तक की बचत कर सकते है। ये हैचबैक कार वैगनआर कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में आती है। कंपनी ने अपने इस मॉडल में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार आपको 32.52 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है और इस कार की कीमत 5.29 लाख रुपये से लेकर 5.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

 मारुति सुजुकी एस प्रेसो

मारुति सुजुकी एस प्रेसो

मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी कार एस प्रेसो भी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में आती है। नवरात्र ऑफर में 32000 तक की बचत कर सकते है। कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ये इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के आता है। कंपनी के अनुसार ये कार 31.2 किमी प्रति किलोग्राम कि माइलेज देती है। इस मिनी एसयूवी की कीमत 4.83 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

 मारुति ईको

मारुति ईको

मारुति ईको पर नवरात्र ऑफर के तहत 28000 तक की बचत की जा सकती है। इस बीएस-6 वर्जन 12 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 5-सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस में प्रयोग होने वाली कारें शामिल हैं। वैन अपने सेगमेंट की गाड़ियों में काफी बेहतरीन है क्योंकि इसमें ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर व हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम है। इसमें 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 6 हज़ार आरपीएम पर 73 बीएचपी और 3 हज़ार आपीएम पर 101 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।

 इन कारों पर न‍हीं है ऑफर

इन कारों पर न‍हीं है ऑफर

अगर आप मारुति सुजुकी की सेलेरियो और एर्टिगा की सीएनजी कार लेना चाहते है तो बता दें कि इन कारों पर फ‍िलहाल ऑफर नहीं है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो में आपको सीएनजी ऑप्शन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यह कार सीएनजी के साथ 31.79km का माइलेज देती है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख 46 हजार रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5 लाख 73 हजार रुपये है।

एर्टिगा सीएनजी के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि पेट्रोल पर 103.26PS की पावर देता है, जब कि सीएनजी मोड पर ये इंजन 91PS की पावर देगा। अर्टिगा का सीएनजी मॉडल अभी फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर ही अवलेबल है। अर्टिगा सीएनजी का माइलेज जबरदस्त है। बता दें कि कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 26.20 किलोमीटर चलेगी। इसके साथ ही इसके सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर्स है।

English summary

Maruti Is Offering Tremendous Discounts On These CNG Cars In Navratri

In the festive season Navratri, if you want to buy a new car from Maruti Suzuki, you have also given attractive offers on your selected CNG cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X