For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन के बावजूद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 3 हफ्ते की ऊंचाई पर

|

मुंबई। कोरोना महामारी के चलते जहां दुनियाभर के शेयर बाजार गोता लगा रहे हैं, वहीं भारत का शेयर बाजार बीते हफ्ते जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ है। बीते हफ्ते दो दिन शेयर बाजार में अवकाश रहा, केवल 3 ही दिन ट्रेडिंग हुई। बीते हफ्ते के भारतीय शेयर बाजार के अंतिम ट्रेडिंग डे यानी गुरुवार को सेंसेक्स करीब 1266 अंक चढ़कर 31000 के उपर बंद हुआ और निफ्टी भी 363 अंकों की तेजी के साथ 9000 के ऊपर ही बंद हुआ।

लॉकडाउन : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 3 हफ्ते के टॉप पर

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कोरोनावायरस के प्रकोप से मिली रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार द्वारा फिर राहत पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीदों से बाजार में तेजी का रुझान बना। तेजी के रुझानों और ऑटो, फार्मास्युटिकल्स और एफएमसीजी में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स पिछले सत्र से 1265.66 अंकों यानी 4.23 फीसदी की बड़ी बढ़त के साथ 31159.62 पर बंद हुआ। वहीं, निफटी 363.15 अंकों यानी 4.15 फीसदी की तेजी के साथ 9111.90 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 677 अंकों की तेजी के साथ 30571.19 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 31225.20 तक उछला जबकि उसका निचला स्तर 30420.22 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 224.30 अंकों की बढ़त के साथ 8973.05 पर खुला और 9128.35 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 8904.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 398.20 अंकों यानी 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 11,374.35 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 314.03 अंकों यानी 3.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,293.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी रही जबकि चार शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (16.74 फीसदी), मारुति (13.16 फीसदी), टेलीकॉम (11.12 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (9.65 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (9.32 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के जिन चार शेयरों में गिरावट रही उनमें हिंदुस्तानलीवर (3.49 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.57 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.83 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (0.03 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (10.26 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (7.10 फीसदी), एफएमसीजी (6.04 फीसदी), वित्त (5.79 फीसदी) और टेलीकॉम (5.72 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 2,821 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2021 में तेजी रही जबकि 620 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 180 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इस सप्ताह का यह आखिरी कारोबारी सत्र था क्योंकि गुड फ्राइडे का अवकाश होने के कारण अगले दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह तीन ही दिन कारोबार हुआ क्योंकि सप्ताह के आरंभ में सोमवार को महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण कारोबार बंद रहा।

यह भी पढ़ें : आधार : सरकार ने सबको दी राहत, बदल दिया नियम

English summary

Market share boom despite lockdown implemented after coronavirus

Last week, the BSE Sensex closed up nearly 3 weeks.
Story first published: Friday, April 10, 2020, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X