For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो ले रहा पैसा, एयरटेल और वोडाफोन ने फ्री की अनलिमिटेड कॉलिंग

|

नयी दिल्ली। प्रमुख तीनों टेलीकॉम कंपनियों, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया, ने अपने प्रीपैड प्लान पर टैरिफ बढ़ा दिये हैं। प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी यानी एरआरपीयू को बढ़ाने और अपनी एजीआर के बकाया के भुगतान की वजह कमजोर हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए इन कंपनियों ने अपने प्लान महंगे किये हैं। मगर इनमें एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्रीपैड प्लान 42 फीसदी तक महंगे कर दिये हैं। वहीं जियो ने अपने प्लान के दाम 40 फीसदी तक बढ़ाये हैं। मगर इन दाम बढ़ाने के साथ ही इन कंपनियों ने अपने नेटवर्कों से दूसरे नेटवर्कों पर कॉलिंग की सीमा तय कर दी थी। उससे ऊपर दूसरे नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए आपको 6 पैसा प्रति मिनट शुल्क चुकाना पड़ता। उदाहरण के लिए इन कंपनियों के किसी प्लान में 28 दिन के लिए मुफ्त 1000 मिनट अन्य नेटवर्कों, जैसे एयरटेल से वोडा या जियो या बीएसएनएल, के लिए दिये जाने थे और 1000 मिनट के बाद आपसे हर मिनट के लिए 6 पैसे का शुल्क लिया जाता। मगर आज वोडाफोन और एयरटेल ने यह सीमा हटा दी। इन दोनों कंपनियों के सभी नये प्लान में भी आप अन्य नेटवर्कों पर जी भर के मुफ्त कॉल कर सकेंगे। मगर जियो ने मुफ्त कॉलिंग पर सीमा नहीं हटायी है।

रिलायंस जियो के नये प्लान

रिलायंस जियो के नये प्लान

नये प्लान की बात करें तो जियो के प्लान 199 रुपये प्रति महीने से 2,199 रुपये प्रति वर्ष तक के हैं। इनमें 199 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी और अन्य नेटवर्कों के लिए 1000 मिनट मुफ्त कॉलिंग। उसके ऊपर हर मिनट के लिए आपको 6 पैसे प्रति मिनट देना होगा। वहीं 56 दिन वाले 399 रुपये के रिचार्ज पर 2000 मिनट, जबकि 249 और 349 वाले प्लानों की वैलिडिटी भी 28 दिन और दूसरे नेटवर्कों के लिए इन प्लानों में 1000 मिनट ही मुफ्त हैं। यहाँ याद रखें कि इन सभी प्लानों में जियो टू जियो कॉलिंग पर कोई सीमा या शुल्क नहीं होगा।

444 में 2000 और 555 में 3000 मुफ्त मिनट

444 में 2000 और 555 में 3000 मुफ्त मिनट

जियो के 444 वाले प्लान में अन्य नेटवर्कों के लिए 2000 मुफ्त मिनट मिलेंगे, जबकि इस प्लान की अवधि 56 दिनों की होगी। इसके अलावा कंपनी के 555 रुपये वाले प्लान पर 84 दिन की वैधता और 3000 मिनट मिलेंगे। वहीं आप अगर जियो का 599 रुपये वाला प्लान लें तो इसमें भी दूसरे नेटवर्कों के लिए 3000 मुफ्त मिनट मिलेंगे, जबकि इससे ज्यादा दूसरे नेटवर्कों पर कॉल करने पर आपको 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क देना होगा। जियो को एक साल वाले 2199 रुपये के प्लान में सबसे अधिक 12000 मुफ्त मिनट अन्य नेटवर्कों के लिए मिलेंगे।

कितने बढ़ाये जियो ने रेट

कितने बढ़ाये जियो ने रेट

रिलायंस जियो के नये प्लान के टैरिफ के मुताबिक कंपनी का 555 रुपए वाला प्लान पहले 399 रुपये का था। यानी इस प्लान पर 39 फीसदी दाम बढ़ाये गये हैं। वहीं जियो का 199 रुपये वाला प्लान पहले 153 रुपये, 249 रुपये वाला प्लान 198 रुपये, 349 रुपये वाला प्लान 299 रुपये, 399 रुपये वाला प्लान 349 रुपये, 599 रुपये वाला प्लान 448 रुपये और 2199 रुपये का एक साल वाला प्लान पहले 1699 रुपये में उपलब्ध था।

यह भी पढ़ें - अच्छी खबर : वित्त मंत्री देने जा रही हैं इनकम टैक्स में भारी छूट

English summary

Jio is charging money Airtel and Vodafone free unlimited calling

Airtel and vodafone will not charge for calling on other networks. Jio will charge 6 paisa per minute for crossing free limit.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X