For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस स्मार्टफोन को रिपेयर करना है बहुत मुश्किल, जानिये नाम और फीचर

|

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन को रिपेयर या खराब होने पर उसकी मरम्मत करना काफी खर्चीला हो सकता है। वहीं कुछ पार्ट्स ऐसे भी हो सकते हैं जो रिपेयर ही नहीं हो सकते और उनकी जगह नया पार्ट लगाना पड़ता है। iFixit, जो मोबाइल के पार्ट्स को अलग-अलग करके उन्हें reparabability स्कोर देता है। यानी ये किसी मोबाइल को पार्ट्स को अलग-अलग करके उन्हें जांच परख कर ये बताता है कि किसी फोन को रिपेयर करना कितना आसान है। उसी आधार पर ये हर मोबाइल को reparabability स्कोर देता है। iFixit ने हाल ही में जानकारी दी है कि Moto Razr ऐसा फोन है, जिसे रिपेयर करना संभवत: सबसे मुश्किल है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार iFixit ने नये स्मार्टफोन Moto Razr के एक-एक भाग को अलग करके जांचा और फिर रिपेयर करने की क्षमता के मामले में 10 में से सिर्फ 1 नंबर दिया।

क्यों है Moto Razr को रिपेयर करना मुश्किल

क्यों है Moto Razr को रिपेयर करना मुश्किल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iFixit ने Moto Razr को सिर्फ 1 नंबर दिया, जो हाल ही में किसी स्मार्टफोन को दिया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड को सिर्फ 2 नंबर मिले थे। जबकि आईफोन 11 प्रो का स्कोर 6 रहा था। जहां तक सवाल Moto Razr का है तो iFixit का कहना है कि इस मोबाइल को तैयार करने में मोटोरोला काफी ग्लू यानी गोंद का इस्तेमाल करती है। साथ ही इसमें से दो बैटरी हटानी पड़ती हैं। इसके अलावा Moto Razr का निर्माण भी काफी पेचीदा है। इसलिए इस फोन को रिपेयर करना काफी मुश्किल है।

डिस्प्ले बदलने कितना खर्च

डिस्प्ले बदलने कितना खर्च

मोटोरोला ने कहा भी है कि यदि Moto Razr की डिस्प्ले टूट जाये तो इसे बदलने के लिए 299 डॉलर यानी करीब 21000 रुपये से ज्यादा खर्च आयेगा। वैसे अब यह तुलनात्मक रूप से ये राशि कम है क्योंकि ज्यादातर प्रीमियम फोन की डिस्प्ले में काफी अधिक खर्च आता है। Moto Razr को पिछले साल पेश किया गया था और इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 13 नवंबर 2019 को लोगों के सामने पेश किया गया था। इस फोन की कीमत है 1599 डॉलर यानी करीब 1.14 लाख रुपये।

क्या हैं फीचर

क्या हैं फीचर

Razr में क्लैमशेल डिजाइन और 6.2 इंच की फ्लेक्सिबल ओलेड (OLED) एचडी+ डिस्प्ले है। मोटोरोला के बाकी स्मार्टफोन की तरह Moto Razr में भी 21:9 का आसपेक्ट रेशियो है। ये एक फोल्डेड फोन है यानी इसे फोल्ड किया जा सकता है। यदि इस फोन को फोल्ड करें तो इसमें 2.7 इंच की सेकंडरी डिस्प्ले भी है। मोटोरोला ने इसे Quick View display नाम दिया है। Moto Razr में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सेल केमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा भी है। नये स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

यह भी पढ़ें - मोबाइल खरीदना है तो जल्दी करें, 3000 रु तक महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन

English summary

It is very difficult to repair Moto Razr smartphone know features

iFixit, which separates mobile parts and gives them a reparabability score. That is, it separates the parts of a mobile by examining them and it tells how easy it is to repair a phone.
Story first published: Monday, February 17, 2020, 12:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X