For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC : महाशिवरात्रि के अवसर दे रहा सस्ते में 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका

धार्मिक स्थल पर घूमने का प्‍लान बना रहे है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। आईआरसीटीसी भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिये यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घूमने का मौका दे रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: धार्मिक स्थल पर घूमने का प्‍लान बना रहे है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। आईआरसीटीसी भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिये यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घूमने का मौका दे रहा है। इस पैकेज का नाम 'महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा' है। महाशिवरात्रि का त्योहार इस साल 21 फरवरी शुक्रवार को पड़ रहा है। पैकेज के तहत पर्यटक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ग्रिशनेश्वर, औंधा नागनाथ, परली वैजनाथ, मल्लिकार्जुन स्वामी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, रिजनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। रेल टि‍कट बुकिंग : मात्र 49 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस, जानिए कैसे? ये भी पढ़ें

IRCTC सस्‍ते में दे रहा सभी 9 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका

जानिए बोर्डिंग पॉइंट और डिबोर्डिंग पॉइंट
तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल ये है बोर्डिंग पॉइंट। वहीं डिबोर्डिंग पॉइंट की बात करें तो रेनीगुंटा, अरकोनम, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जोर्पेट्टई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुनेलवेली शाम‍िल है। मालूम हो कि
स्टेशन/प्रस्थान का समय तिरुनेलवेली: 00.05 बजे है।
यात्रा की शुरूआम 19.02.2020 से 02 फरवरी तक होगी।

15,320 रुपये प्रति व्यक्ति है खर्च
वहीं ट्रैवलिंग मोड भारत दर्शन ट्रेन है। अब सबसे अहम बात टूर पैकेज का खर्च। ये एक बजट टूर पैकेज है और इसका खर्च 15 हजार 320 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें 12 रात और 13 दिन का ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर, खाना-पीना, ठहरना सब शामिल है।

यात्रियों को म‍िलेगी ये सब सुव‍िधा
रात में ठहरने की सुविधा, धर्मशाला/हॉल/डॉरमिटरी में रात्रि ठहराव। यात्र‍ियों को सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और 1 लीटर प्रति दिन पीने का पानी भी दिया जाएगा। बिना एसी वाले गाड़ी से सड़क से जाने की व्यवस्था है। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट एंड सिक्योरिटी की व्यवस्था है। सुबह का नाश्ता चाय/कॉफी, दोपहर का भोजन, रात का खाना/टिफिन के साथ भी दी जाएगी। 55 सीटर नॉन पुश बैक नॉन एसी/ बस, जहां बसों को अनुमति नहीं है, वहां पर्यटकों को वैकल्पिक साधनों पर अपनी व्यवस्था करनी होगी।

Vodafone के इस प्लान में मिलेगा 1.5GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग भी ये भी पढ़ेंVodafone के इस प्लान में मिलेगा 1.5GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग भी ये भी पढ़ें

English summary

IRCTC Is Giving The Opportunity To Visit 9 Jyotirlinga Yatra

If it is Maha Shivaratri on 21 February, then if you want to see not one but 9 Jyotirligas of Lord Shiva, then IRCTC will offer you this festival।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X