For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेल टि‍कट बुकिंग : मात्र 49 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस, जानिए कैसे?

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के ल‍िए बड़े काम की खबर है। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो रिजर्वेशन के दौरान 49 पैसे का विकल्प जरूर चुनें।

|

नई द‍िल्‍ली: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के ल‍िए बड़े काम की खबर है। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो रिजर्वेशन के दौरान 49 पैसे का विकल्प जरूर चुनें। क्‍योंक‍ि टिकट रिजर्वेशन के साथ मुसाफिर का जीवन बीमा यानी इंश्योरेंस भी होगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के माध्यम से टिकट बुक कराकर इसका फायदा लिया जा सकता है। दरअसल आईआरसीटीसी रेलयात्रियों को टिकट पर ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प देता है। यह छोटा सा विकल्प बड़ी मदद कर सकता है। जी हां इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट पर ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प उपलब्ध कराता है। सावधान : बढ़ने वाला है रेलवे किराया, मोदी सरकार कर रही ये तैयारी ये भी पढ़ें

मात्र 49 पैसे में रेलवे यात्री ले सकेंगे 10 लाख का इंश्योरेंस

मात्र 49 पैसे में रेलवे यात्री ले सकेंगे 10 लाख का इंश्योरेंस

बता दें कि इस इंश्योरेंस को लेने के लिए आपको बहुत बड़ी रकम देने की जरूरत नहीं होती। केवल 49 पैसे की छोटी सी धनराशि रेलवे आपसे डिमांड करता है। इस छोटे से अमाउंट में आईआरसीटीसी 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध कराता है। रेल यात्रा के दौरान यात्री के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर यात्री और उसके परिवार को इसका फायदा मिलता है। ट्रैवल इंश्योरेंस लेना या​त्री के लिए वैकल्पिक है। वह चाहे तो 49 पैसे देकर इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

SBI : चोरी होने पर ऐसे ब्लॉक कराएं ATM कार्ड, आसान है तरीका ये भी पढ़ेंSBI : चोरी होने पर ऐसे ब्लॉक कराएं ATM कार्ड, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

 जानि‍ए कैसे ले सकेंगे इंश्‍योरेंस का फायदा

जानि‍ए कैसे ले सकेंगे इंश्‍योरेंस का फायदा

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प आता है। इसके लिए 49 पैसे चुकाने होते है। टिकट बुक होने पर यात्री के मोबाइल पर एसएमएस या ई-मेल या दोनों के जरिए नॉमिनी डिटेल देने के लिए लिंक आता है। इस पर क्लिक करके सीधे इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनी की जानकारी भरी जा सकती है।

कन्फर्म टिकट पर ही केवल मिलेगा फायदा

कन्फर्म टिकट पर ही केवल मिलेगा फायदा

आपको इस बात की जानकारी दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, 10 लाख रुपये के ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा सिर्फ कन्फर्म और (प्रतीक्षारत) आरएसी ट्रेन टिकट वालों को ही मिलेगा। वेटिंग लिस्ट ई-टिकट वालों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा नहीं है। इसके साथ ही 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा नहीं है।

इन 5 कैटेगरी में क्लेम करने पर म‍िलेगा राशि

इन 5 कैटेगरी में क्लेम करने पर म‍िलेगा राशि

ट्रैवल इंश्योरेंस की राशि दुर्घटना में हुए नुकसान पर निर्भर करते हुए 5 श्रेणी में बंटी है। ट्रेन दुर्घटना में यात्री की स्थायी विकलांगता या मौत होने की सूरत में 10 लाख रुपये और पूर्ण विकलांग होने की स्थिति में भी 10 लाख रुपये का दावा मिलता है। मृत्यु की दशा में शव को लाने ले जाने के लिए 10 हजार रुपये की मदद का भी प्रावधान है। रेल यात्रा के दौरान हादसे में आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये और जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपये का क्लेम उपलब्ध है।

अच्‍छी खबर : ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन बदलें मोबाइल से, काफी आसान है तरीका ये भी पढ़ेंअच्‍छी खबर : ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन बदलें मोबाइल से, काफी आसान है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Rail Ticket Booking Will Get Insurance Of 10 Lakh Rupees For Just 49 Paise, Know How?

Now you can avail benefits of up to 10 lakh rupees by choosing the option of just 49 paise under this facility of railway, know how।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X