For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निवेश का मौका : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ खुला, जानें डिटेल

|

नयी दिल्ली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ इश्यू आज से आवेदन के लिए खुल गया है। खुलते है उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक या यूएसएफबी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रेसपोंस मिलता दिख रहा है। यूएसएफबी के इश्यू को शुरुआत के पहले कुछ घंटों में ही 47 फीसदी आवेदन मिल गये हैं। यानी आईपीओ में बिक्री के लिए रखे गये 12.39 करोड़ शेयरों में से निवेशकों ने 5.87 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन कर दिया है। अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके पास बुधवार 4 दिसंबर तक निवेश का मौका है। यूएसएफबी के आईपीओ में शेयरों के लिए 36 रुपये से 37 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। वहीं आपको इश्यू में कम से कम 400 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जबकि इसके बाद 400 शेयरों के मल्टीपल में ही आवेदन किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीओ से पहले यूएसएफबी ने नवंबर में प्री-आईपीओ राउंड में 250 करोड़ रुपये जुटा लिये थे।

निवेश का मौका : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ खुला

निवेशकों से जबरदस्त रेसपोंस
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ इश्यू को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रेसपोंस मिल रहा है। खुलते ही रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.7 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने आईपीओ में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर्स के लिए 75 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे हैं। दरअसल उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की ही सब्सिडरी है। उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए रिजर्व शेयरों में से 24% के लिए ऐप्लिकेशन भेज दी गयी हैं।

कैसे करें आईपीओ में निवेश
अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। आईपीओ में निवेश के लिए आप किसी शयेर ब्रोकिंग फर्म के एजेंट या शेयर ब्रोकर की सहायता ले सकते हैं। आईपीओ मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स के माध्यम से कोई कंपनी शेयर मार्केट में खुद को लिस्ट करवाने के लिए निवेशकों को शेयर बेचती हैं। आईपीओ को पब्लिक इश्यू भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें - झटके पे झटका : वोडाफोन और एयरटेल के बाद जियो ने भी बढ़ाये 40 फीसदी दाम

English summary

Investment opportunity Ujjivan Small Finance Banks IPO opens know details

Ujjivan Small Finance Bank Ipo opens for subscription. Ujjivan Small Finance Bank is a unit of Ujjivan Financial Services.
Story first published: Monday, December 2, 2019, 12:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X