For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IndiGo हवाई किराए पर दे रही 25 % डिस्काउंट, जानिए किसको मिलेगा फायदा

कोरोना वायरस के चलते देश की बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और नर्सों के लिए किराए में छूट देने का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस के चलते देश की बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और नर्सों के लिए किराए में छूट देने का ऐलान किया है। कोरोना काल के बीच देश की सबसे एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने एक खास ऑफर पेश किया है। लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडिगो ने कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराए पर 25 फीसदी की छूट देगा क्योंकि वे कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं।

IndiGo हवाई किराए पर दे रही 25 % डिस्काउंट

इंडिगो ने लॉन्च किया कुकी कैंपेन
एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय मान्य अस्पताल का आईडी प्रदान करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा, इंडिगो की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा। यह छूट 1 जुलाई, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक बिक्री और यात्रा के लिए वैध है। बता दें कि दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को एक फिर से उड़ाने शुरू हुई हैं, लेकिन घरेलू उड़ानों में यात्रियों का भार कम है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि 1 जुलाई को 785 फ्लाइट्स में 71,471 यात्रियों ने यात्रा की। इसका मतलब है कि बुधवार को एक विमान में औसतन 91 यात्रियों ने यात्रा की। आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले A320 विमानों में लगभग 180 सीटें होती हैं। इसका मतलब यह है कि 1 जुलाई को यात्री भार लगभग 50 प्रतिशत था। एयरलाइन ने इसके लिए उसने 'टफ कुकी' नाम से स्कीम शुरू की है। इसके तहत इंडिगो टफ कुकी यात्रा को ट्रैक कर इसे खास बनाएगी। चेक-इन पर कुकी की शुरुआत होगी, बोर्डिंग गेट पर स्वागत की घोषणा, पीपीई पर विशेष टफ कुकी स्टीकर और उनको हार्दिक बधाई दी जाएगी। इसी बीच इंडिगो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भारत में फ‍िलहाल बंद रहेंगी।

10 फीसदी किराया देकर बुक करें टिकट
बता दें क‍ि पिछले महीने, इंडिगो ने एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया था। इसके तहत मुसाफिरों को बुकिंग के समय कुल किराये की राशि के केवल 10 फीसदी का भुगतान करना होगा। मुसाफिर बाकी बची 90 फीसदी की राशि का भुगतान टाल सकते हैं। अगर मुसाफिर ने किराये की राशि का 10 फीसदी टिकट खरीदने के लिए भुगतान किया है और अगर वह बाकी बची 90 फीसदी राशि का भुगतान किए बिना बुकिंग को रद्द कर देता है, तो उसे यह 10 फीसदी राशि नहीं रिफंड की जाएगी। पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

कार खरीदने के ल‍िए मात्र 10 सेकंड में म‍िल जाएगा लोन, जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस ये भी पढ़ेंकार खरीदने के ल‍िए मात्र 10 सेकंड में म‍िल जाएगा लोन, जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस ये भी पढ़ें

Read more about: indigo इंडिगो
English summary

IndiGo Will Give 25 Percent Discount On Air Fares To Doctors And Nurses By The End Of 2020

Indigo has given a big gift to Corona Warriors. If they travel on an IndiGo flight, there will be a special discount of 25% in the fare.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X