For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IndiGo ने लॉन्च किया फ्लेक्स फेयर, 10% किराया देकर बुक करें टिकट

कोरोना काल के बीच देश की सबसे एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने एक खास ऑफर पेश किया है। इंडिगो ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना काल के बीच देश की सबसे एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने एक खास ऑफर पेश किया है। इंडिगो ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है। किफायती विमान कंपनी इंडिगो अब हवाई यात्रियों को मात्र 10 फीसदी की किराया जमा करने के बाद भी टिकट बुक करने की सुविधा देगी। मुसाफिर बाकी बची 90 फीसदी की राशि का भुगतान टाल सकते हैं। इंडिगो ने बताया कि इस स्कीम के तहत बाकी राशि का भुगतान बुकिंग की तारीख से या प्रस्थान की तारीख से पहले 15 दिन तक की अवधि तक के लिए किया जा सकता है।

 

 ग्राहक यहां से करें बुकिंग

ग्राहक यहां से करें बुकिंग

कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद अधिक संख्या में लोग इंडिगो से हवाई यात्रा करें। इंडिगो ने इस ऑफर को नाम 'फ्लेक्स पे' रखा है। फ़्लेक्स पे की सुविधा इंडिगो की वेबसाइट पर ही मिलेगी। बुकिंग और बुकिंग का बाक़ी पैसा यात्री www.goindigo.in पर एडिट बुकिंग ऑपशन में जा कर जमा कर सकते हैं। या फिर बुकिंग के वक्त आए लिंक के माध्यम से या फिर कस्टमर केयर से बात करके कर सकते हैं।

जानि‍ए बुकिंग के नियम
 

जानि‍ए बुकिंग के नियम

  • बुकिंग और फ़्लाइट डेट के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर ज़रूरी है।
  • फ़्लेक्स पेमेंट किराए का 10% या फिर 400 रूपए में से जो ज़्यादा हो वो लिया जाएगा।
  • फ़्लेक्स पेमेंट प्रति यात्री के हिसाब से लिया जाएगा।
  • फ़्लेक्स पेमेंट किसी रिवार्ड प्वाइंट या वाउचर से नहीं लिए जाएंगे।
  • यात्रियों का फ्लेक्स पेमेंट पूरे किराए में ही एडजस्ट किया जाएगा।
  1. फ़्लेक्स फ़ेयर आर्म्ड फ़ोर्सेस और ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा। ध्यान रहे कि फ़्लेक्स फ़ेयर को फ्लेक्सी फ़ेयर नहीं कहा जा सकता क्योंकि फ़्लेक्स फ़ेयर के नियम अलग होते हैं।
  2. इंडिगो के पास 250 एयरक्राफ़्ट हैं, सामान्य उड़ानों के दौरान इसकी 1500 डोमेस्टिक फ़्लाइट हैं जो 63 डेस्टिनेशन को जोड़ती हैं और 24 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन को जोड़ती हैं।
फ़्लेक्स पेमेंट का रिफ़ंड नहीं होगा, न ही रिशेड्यूलिंग संभव

फ़्लेक्स पेमेंट का रिफ़ंड नहीं होगा, न ही रिशेड्यूलिंग संभव

पेमेंट के तहत अगर बुकिंग के 15 दिनों कर भीतर पूरा पेमेंट नहीं किया गया तो बुकिंग स्वतः कैंसिल हो जाएगी। इसके साथ ही अगर मुसाफिर ने किराये की राशि का 10 फीसदी टिकट खरीदने के लिए भुगतान किया है और अगर वह बाकी बची 90 फीसदी राशि का भुगतान किए बिना बुकिंग को रद्द कर देता है, तो उसे यह 10 फीसदी राशि नहीं रिफंड की जाएगी। यात्री पूरा किराया चुकाए बिना यात्रा की रिशेड्यूलिंग भी नहीं कर पाएंगे। सामान्य तौर पर मुसाफिरों को उड़ान में टिकट की बुकिंग करते समय टिकट के पूरे मूल्य का सीधे भुगतान करना होता है।

 पूरे वर्ष होगी वेतन में 25 फीसदी कटौती

पूरे वर्ष होगी वेतन में 25 फीसदी कटौती

इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी घरेलू इंडिगो एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि उसके वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए लागू होगी। कंपनी ने कहा है कि इन कर्मचारियों का मूल वेतन बहाल करने का फैसला वित्त वर्ष के अंत में किया जाएगा। इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच से 25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। इंडिगो एयरलाइन ने कहा है कि वेतन में कटौती मई से पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में लागू रहेगी। कंपनी कर्मचारियों को अप्रैल माह के पूरे वेतन का भुगतान पहले ही कर चुकी है।

Yes Bank ने लॉन्च किया स्‍पेशल वॉलेट, बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन ये भी पढ़ेंYes Bank ने लॉन्च किया स्‍पेशल वॉलेट, बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन ये भी पढ़ें

English summary

Indigo's Launched Special Payment Scheme Book Tickets By Paying 10 Percent Fare

IndiGo launched Flexible Payment Scheme for air travelers, book tickets by paying 10% fare.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 11:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X