For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

|

नयी दिल्ली। कई विज्ञापनों के बाद आखिरकार रियलमी ने भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme X50 Pro 5G नाम से पेश किया गया नया स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme की तरफ से भी लॉन्च किया गया पहला 5जी फोन है। रियलमी एक्स50 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी, 65डब्लू सुपरडार्ट फ्लैश चार्ज तकनीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सेल्फी कैमरों जैसे फीचर दिये गये हैं। रियलमी एक्स50 प्रो के जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले iQoo 3 के साथ मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि रियलमी ने पिछले हफ्ते ही पहले 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी दे दी थी। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अभी तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने 5जी इंटरनेट की शुरुआत नहीं की है।

क्या है पहले 5जी फोन की कीमत

क्या है पहले 5जी फोन की कीमत

रियलमी एक्स50 प्रो को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इन तीनों ही वेरिएंट की बिक्री शुरू हो चुकी है। आपको से फोन मास ग्रीन और रस्ट रेड कलर में मिलेगा। आप इस फोन को रियलमी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

शानदार हैं फीचर्स

शानदार हैं फीचर्स

डुअल सिम (नैनो) वाले रियलमी एक्स50 प्रो एंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में 90एचजेड के साथ 6.44 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सेल है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी है, जिसे एड्रेनो 650 जीपीयू और 12जीबी तक रैम है। फोन में 4 रियर कैमरों का सेटअप है जिसमें एफ/1.8, 6-पीस लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर शामिल है। सेटअप में एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 12-मेगापिक्सेल टेलीफोटो शूटर और 2-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा भी शामिल है।

डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप

डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन के फ्रंट में एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है जिसमें 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX 616 प्राइमरी सेंसर है और एफ/ 2.5 लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में जो सेंसर दिये गये हैं उनमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 65W सुपर डार्ट चार्ज के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी है।


यह भी पढ़ें - 8000 रुपये से कम के बेस्ट 8 स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

English summary

India first 5G smartphone Realme X50 Pro launched know price and features

Reality has launched India's first 5G smartphone. The new smartphone, named Realme X50 Pro 5G, is also the first 5G phone launched by Chinese smartphone manufacturer Realme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X