For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : इस प्लान में मिल रहा है डबल डेटा, जानि‍ए कीमत और वैलिडिटी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आय दि‍न नई-नई तरक‍िबे खोजते रहते है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आय दि‍न नई-नई तरक‍िबे खोजते रहते है। ये बात सच है कि बीएसएनएल अब किसी भी मामले में प्राइवेट कंपनियों से पीछे नहीं रहना चाहती। हाल ही में बीएसएनएल सिनेमा प्लस सर्विस लॉन्च की है। 129 रुपये में लें Cinema का मजा, मिलेंगे और भी ढेरों फायदे

BSNL : इस प्लान में मिल रहा है डबल डेटा, जानि‍ए कीमत

डबल डेटा बेनिफिट
अब बीएसएनएल 109 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में डबल डेटा बेनिफिट को एक्सटेंड कर दिया है। इस प्लान को Mithram Plus प्लान के तौर पर भी जाना जाता है। यह बीएसएनएल प्लान एक वैलिडिटी एक्सटेंशन रिचार्ज है जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो बीसएनएल प्रीपेड नंबर को ऐक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान को सबसे पहले दिसंबर, 2019 5जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस प्लान में 10 जीबी डेटा मिलता है।

 31 मार्च तक म‍िलेगा ऑफर

31 मार्च तक म‍िलेगा ऑफर

बता दें कि बीएसएनएल के 109 रुपये वाले प्लान में 20 दिनों के लिए बिना किसी एफयूपी लिमिट अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इसके अलावा 10 जीबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान की सबसे अहम खासियत है कि इसकी वैलिडिटी 75 दिन है। यह उन ग्राहकों के लिए खासा काम का है जो बीएसएनएल प्रीपेड नंबर को सिर्फ ऐक्टिव रखना चाहते हैं। बता दें कि ये नए फायदे 31 मार्च, 2021 तक ही वैलिड है।

 बंद हो रहा है दोगुना डेटा देने वाला ये प्लान

बंद हो रहा है दोगुना डेटा देने वाला ये प्लान

एक रिपोर्ट में बताया है कि केरल टेलिकॉम सर्किल में 109 रुपये वाला प्लान नए फायदों के साथ उपलब्ध है। बीएसएनएल 1 अप्रैल से 109 रुपये वाला रिचार्ज बंद कर रही है। याद दिला दें कि इस प्लान को दिसंबर, 2019 में लॉन्च किया गया था। उस समय इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन थी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि बीएसएनएल इस प्लान को बंद क्यों कर रही है। शायद बीएसएनएल अपने पीवी 106 या पीवी 107 रुपये वाले प्लान को प्रमोट करना चाहती है। पीवी 106 में ग्राहकों को 3 जीबी डेटा, 100 मिनट फ्री वॉइस कॉल, 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 100 दिन है।

 बीएसएनएल के सालाना प्लान

बीएसएनएल के सालाना प्लान

बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले सालाना प्लान में मिलने वाले अन्य बनिफिट्स की बात की जाए, तो इस एनुअल प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा, 1999 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहक Eros Now के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट का भी फायदा मिलता है। डेटा में बदलाव के बाद बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान ही ऐसा प्लान होगा, जिसमें सालभर के लिए रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल यूजर्स 2,399 रुपये की कीमत में एक एनुअल प्लान पेश करता है। 2,399 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 600 दिन है। लेकिन रिवाइज प्लान के एक्टिव होने पर यूजर को 365 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है और प्लान अनिलिमिटेड एफयूपी लिमिट के साथ आता है।

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

In This Plan Of BSNL Now Double Data Benefit Will Be Available Till 31 March

Government telecom company BSNL has given good news to customers. The company has announced to provide double data in its Rs 109 plan.
Story first published: Wednesday, February 10, 2021, 15:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X