For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुरु दक्षिणा : इस Bank के CMD ने टीचर को 1 लाख शेयर गिफ्ट किए

दुनिया के सबसे बेहतरीन रिश्तों में एक है गुरु और शिष्य का रिश्ता। यह एक ऐसा संबंध है जिसमें गुरु को समर्पित होने के बाद शिष्य पूरा जीवन उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करता रहता है।

|

नई द‍िल्‍ली: दुनिया के सबसे बेहतरीन रिश्तों में एक है गुरु और शिष्य का रिश्ता। यह एक ऐसा संबंध है जिसमें गुरु को समर्पित होने के बाद शिष्य पूरा जीवन उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करता रहता है। एक एैसा ही र‍िश्‍ता सामने आया है ज‍िसमें शिष्य अपने शुरुआती दिनों में मदद को याद करते हुए अपने गुरु को गिफ्ट द‍िया है। जी हां हम बात कर रहे है आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन कि ज‍िन्‍होंने अपने स्कूल के एक पुराने टीचर को अपने शेयरों में से 1 लाख शेयर गिफ्ट दिए हैं। ये बैंक सैलरी अकाउंट वालों को देता है यह खास सुविधा, आप भी जान लें ये भी पढ़ें

गुरु दक्षिणा: इस Bank के CMD ने टीचर को 1 लाख शेयर गिफ्ट किए

बता दें कि बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि अपने स्कूल को पुराने टीचर गुरदयाल सरूप सैनी को वैद्यनाथन ने शेयर दिए हैं। बैंक ने बताया है कि वैद्यनाथन को जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने के दौरान टीचर ने काफी हौसला बढ़ाया और मदद की। उसी वक्त को याद करते हुए वैद्यानाथन ने यह तोहफा दिया है।

 पुराने टीचर को म‍िला 30 लाख रुपए का गिफ्ट

पुराने टीचर को म‍िला 30 लाख रुपए का गिफ्ट

बैंक ने यह भी साफ किया है कि वैद्यनाथन ने यह साफ किया है कि कंपनी एक्ट के तहत उनके टीचर सैनी रिलेटेड पार्टी नहीं हैं और टीचर उस रकम पर टैक्स चुकाएंगे। आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक का मौजूदा शेयर प्राइस 29.90 रुपए है। इस हिसाब से इन 1 लाख शेयरों की वैल्यू 30 लाख रुपए के करीब होती है।

 विलय के बाद आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक बना

विलय के बाद आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक बना

वैद्यानाथन ने पहले कैपिटल फ़र्स्ट की शुरुआत की थी जिसे दिसंबर 2018 में आईडीएफसी बैंक में विलय कर दिया गया। विलय के बाद यह आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक कहलाने लगा। 2018 में जब यह विलय नहीं हुआ था तब भी विद्यानाथन ने कैपिटल फ़र्स्ट के 4,30,000 शेयर अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और काम करने वाले नौकर को दिया था।

आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक में घर बैठे खुलेगा बचत खाता

आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक में घर बैठे खुलेगा बचत खाता

हाल ही में आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक ने ग्राहकों को वीडियो केवाईसी की सुविधा दे दी है। ताकि इससे बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच भी नहीं जाना होगा। खाता खोलने का यह तरीका पूरी तरह से पेपरलेस है। इसमें किसी तरह के बायोमीट्रिक वेरिफ‍िकेशन की जरूरत नहीं होगी। यानी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको लॉकडाउन में घर से नहीं निकलना पड़ेगा। वहीं आप खाता खोलकर सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले बेस्ट ब्याज दरों में एक का फायदा भी उठा सकते हैं। आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक के बचत खाते पर 7 फीसदी का ब्‍याज मिलता है। यह कई अन्‍य बैंकों के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है।

  • जानि‍ए कैसे खोलें आनलाइन अकाउंट
  • इसके पहले आपको आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • https://www.idfcfirstbank.com/
  • वहां पेज खुलने के बाद एक विकल्प सेविंग्स अकाउंट का दिखेगा।
  • आपको सेव‍िंग अकाउंट - 7% p.a. के आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइन नंबर और ईमेल आईडी डालकर क्लिक करना होगा।
  • नए खुलने वाले पेज पर आपको आधार नंबर डालना होगा और वेरीफाई करना होगा। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म होगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको आपका फॉर्म भर जाने का प्रीव्यू मिल जाएगा। फिर अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने होंगे। लेकिन अगर आपने जीरो बैलेंस अकाउंट सेलेक्ट किया है तो कोई राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

English summary

IDFC First Bank s V Vaidyanathan Gifts 1 Lakh Shares To His Former School Teacher

V Vaidyanathan, managing director and CEO of IDFC First Bank, has gifted 1 lakh shares out of his shares to a teacher in his school.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 18:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X