For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईसीआईसीआई बैंक: कम ईएमआई पर कार लेने का मौका

कार खरीदने का मन बना रहे तो यह खबर जरूर पढ़ लें।

|

नई द‍िल्‍ली: कार खरीदने का मन बना रहे तो यह खबर जरूर पढ़ लें। प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज ऑटोमोबाइल लीजिंग और मोबिलिटी सॉल्यूशन कम्पनी ट्रांसलीज के सहयोग से एक नई और अनूठी मासिक किस्त योजना (ईएमआई) लॉन्च करने का ऐलान किया। ज‍िसके जरिए ग्राहक कम लागत और ज्यादा सुविधा के साथ नई कार अपने घर ले जा सकते हैं। इसे 'स्मार्ट ईएमआई' नाम दिया गया है। बता दें इसके जरिए फाइनेंस वाली अवधि में वाहन के बीमा और मेंटेनेंस की जरूरतों का ध्यान भी रखा जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक: कम ईएमआई पर कार लेने का मौका

ग्राहकों को होगा ये फायदा
जानकारी दें कि स्मार्ट ईएमआई की राशि कार की सामान्य ईएमआई से काफी कम पड़ती है, क्योंकि कार की अनुमानित रीसेल कीमत पहले ही काट ली जाती है। इसके साथ ही ग्राहक को यह सुविधा मिलती है कि वह चाहे तो फाइनेंस अवधि पूरी होने पर तय की गई रीसेल कीमत चुका कर गाड़ी अपने साथ रख सकता है और चाहे तो कार वापस लीजिंग कम्पनी को दे सकता है। इस तरह कार लौटाने पर ग्राहक को विशेष बोनस भी दिया जाता है।

लोन के मुकाबले कम पड़ती है ईएमआई

  • बता दें सरल और सस्ती योजना उन कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जो कुछ ही वर्ष में अपनी कार अपग्रेड करना चाहते हैं।
  • इस अनूठी योजना में ईएमआई सामान्य कार लोन के मुकाबले कम पड़ती है।
  • इसके साथ ही अनजाने खर्च और रीसेल वेल्यू की परेशानी से भी बचा जा सकता है।
  • फिलहाल यह योजना कॉर्पोरेट और वेतनभोगियों के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही खुद का काम करने वाले लोगों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुम्बई और दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक लगभग सभी बड़ी कम्पनियों की कार ले सकते हैं।
  • जल्द ही यह योजना पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी शुरू हो जाएगी।

स्‍मार्ट ईएमआई के फायदा

  • https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/car-loan/cl-smart-emi.page?#toptitle पर जाएं और अपनी पसंद की कार चुनें।
  • पसंद की गई कार के लिए दिए गए स्मार्ट ईएमआई के विभिन्न विकल्पों को देखें और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा दिए जा रहे कार लोन से इसकी तुलना करें।
  • बता दें इसे 36 माह या 60 माह की अवधि चुनें और स्मार्ट ईएमआई के कस्टमर केयर नम्बर +91 8130680080 पर फोन कर कार बुक कराएं।
  • स्मार्ट ईएमआई से कार लेने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर अपना एक्सेस लें। यहां पर आपके कार के दस्तावेज, बीमा, मेंटेनेंस और एक्सीडेंट मैनेजमेंट, रेफरल और प्वाइंटस प्रोग्राम को क्लाउड पर रखने और मैनेज करने की सुविधा मिलेगी।

एसबीआई इन 8 खातों पर नहीं लेता मिनिमम बैलेंस का चार्ज ये भी पढ़ें

English summary

ICICI Bank Launches Smart EMI Facility Customers Will Benefit

The simple and inexpensive scheme is designed keeping in mind the corporate and individual customers who want to upgrade their car within a few years।
Story first published: Wednesday, November 27, 2019, 16:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X