For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : Hyundai की कारें 33 हजार रुपए तक हो गई महंगी, चेक करें नई प्राइस लिस्ट

नए साल में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कई पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। मालूम हो कि भारत में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में 1 जनवरी 2021 से बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी।

|

नई द‍िल्‍ली: नए साल में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कई पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। मालूम हो कि भारत में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में 1 जनवरी 2021 से बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी। हुंडई इंडिया ने भी ऐसा ही किया था और अब कंपनी ने मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्ट शेयर की है। हुंडई की कारें 7,521 से 32,880 रुपए तक महंगी हो गई हैं। SBI-PNB-BOB : चेक करें कौन Bank दे रहा सबसे सस्ता Car लोन

झटका : Hyundai की कारें 33 हजार रुपए तक हो गई महंगी

रिवाइज्ड कीमतें उन सभी वाहनों पर भी लागू होंगी, जो 31 दिसंबर 2020 तक डिलीवर नहीं किए गए हैं। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण साल की शुरुआत में वाहनों की कीमत में वृद्धि एक आम बात है। यह साल के अंतिम महीने के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।

 मॉडल वाइस इतनी बढ़ेंगी कीमतें

मॉडल वाइस इतनी बढ़ेंगी कीमतें

  • हुंडई वरना की कीमत में सबसे अधिक 32,880 रुपए की वृद्धि होगी। इसके बाद क्रेटा की कीमत में 27,335 रुपए और वेन्यू की कीमत में 25,672 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • ऑरा की कीमत में 11,745 रुपए की वृद्धि की जाएगी, हालांकि इसके सीएनजी वैरिएंट में 17,988 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • ग्रैंड आई 10 निओस की बात करें तो इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 14,556 रुपए जबकि अन्य सभी वैरिएंट की कीमत में 8652 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • एंट्री-लेवल सेंट्रो की कीमत में 9,112 रुपए और प्रीमियम i20 की कीमत में 7521 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
 इन बदली इन कारों की कीमत

इन बदली इन कारों की कीमत

प्राइस हाइक से एलांट्रा और ट्यूसॉन को बख्शा गया है। हुंडई बहुत जल्द भारतीय बाजार में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से, 7-सीटर क्रेटा (अलकेज़र) का सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। यह क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, और साथ ही समान इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट के भी 2021 में आने की उम्मीद है, और हम एक्सएक्स माइक्रो-एसयूवी को भी डेब्यू करते देख सकते हैं। इसके अलावा, हुंडई का वैश्विक फ्लैगशिप, पालिसैड भी भारतीय बाजार में बहुत जल्द एंट्री कर सकता है।

 2021 में लॉन्च होंगी दमदार 7 सीटर कार

2021 में लॉन्च होंगी दमदार 7 सीटर कार

इस साल कई शानदार सुपर एसयूवी कार लॉन्च होने वाली हैं। जिसमें टाटा की नई कार ग्रेविटास, हुंडई क्रेटा का न्यू जेनेरेशन मॉडल और न्यू जेनेरेशन महिन्द्रा एक्सयूवी 500 शामिल हैं। साल की शुरुआत में ही ये कार लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। दमदार फीचर्स के साथ ये सुपर एसयूवी कार हैं। बता दें कि ये सभी कार 7 सीटर होंगी। जिसमें आप अपनी पूरी फैमिली के साथ रोड ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं।

  • टाटा मोटर्स की ग्रेविटास हैरियर एसयूवी का बड़ा वेरिएंट हैं, जो 7 सीटर एसयूवी कार है। यह हैरियर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नई ग्रेविटास डोनर मॉडल के मुकाबले में 63 मिमी लंबी और 80 मिमी ऊंची है।
  • साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की सबसे ज्यादा डिंमांडिंग कार हुंडई क्रेटा का कंपनी नया मॉडल लाने की तैयारी में है। खास बात ये है कि न्यू जेनेरेशन वाली क्रेटा 7 सीटर होगी। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। नई क्रेटा का नाम हुंडई अलकेज़र हो सकता है।
  • महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी XUV500 को न्यू लुक में पेश करने जा रही है। बेहतर लुक, फीचर्स और कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ इस 7 सीटर एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

English summary

Hyundai Cars Become Expensive By 33 Thousand Rupees Check New Price List

Hyundai has increased the prices of its popular hatchback, sedan, premium sedan and mid-size SUV from January 1, 2021. Check new price list.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X