For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai की कारें होने वाली हैं महंगी, ये है वजह

हुंडई की कार खरीदने का मन बना रहे है तो अभी ही खरीद लें। बता दें कि जल्‍द ही महंगी होने वाली है इस कंपनी की कारें।

|

नई दिल्‍ली: हुंडई की कार खरीदने का मन बना रहे है तो अभी ही खरीद लें। बता दें कि जल्‍द ही महंगी होने वाली है इस कंपनी की कारें। हुंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि BS VI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप कारों को अपग्रेड करने पर लागत में हुई बढ़ोत्तरी का बोझ वह ग्राहकों पर एकदम से न डालकर अलग-अलग चरणों में डालेगी। जानकारी दें कि BS VI एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल से प्रभावी होने जा रहे हैं। उसके बाद BS IV कारों की देश में बिक्री बंद हो जाएगी। 1 मार्च से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, बंद हो सकता है SBI के ग्राहकों का खाता ये भी पढ़ें

Hyundai की कारें होने वाली हैं महंगी, ये है वजह

बता दें कि हुंडई इंडिया के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा कि अभी हम BS-VI अपग्रेडेशन में आई लागत का पूरा बोझ ग्राहकों पर तुरंत नहीं डालेंगे। इसे धीरे-धीरे डाला जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि एक औसत के आधार पर कंपनी को पेट्रोल कारों के अपग्रेडेशन पर 15000-20000 रुपये की अतिरिक्त लागत आएगी। वहीं डीजल कारों के मामले में यह 35000-40000 रुपये होगी।

जल्द लॉन्च किया जाएगा नई क्रेटा
वहीं हुंडई को उम्मीद है कि 2020 की दूसरी छमाही ज्यादा बेहतर होगी। जैन की माने तो 2020 में वाहन उद्योग को कारोबार 2-3 फीसदी की कम ग्रोथ रेट पर लगभग फ्लैट रहने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गिरावट से पार पाने के लिए कंपनी नई लॉन्च और अपग्रेड्स करेगी। जैन ने कहा कि हमारी नई लॉन्च औरा को काफी अच्छी डिमांड मिल रही है। नई क्रेटा को भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है।

मार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ेंमार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ें

नई क्रेटा में बिल्कुल नई स्टाइल और बूमरैंग डिजाइन
हुंडई मोटर इंडिया ने 2020 ओटो एक्‍पो में सेकंड जनरेशन क्रेटा कॉम्पैक्ट SUV को अनवील किया था। इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। सेकंड जनरेशन क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलने की संभावना है। इसके साथ में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है। नई क्रेटा में बिल्कुल नई स्टाइल और बूमरैंग डिजाइन वाली स्प्लिट हैडलैंप, 3डी कैस्केडिंग फ्रंट​ ग्रिल, स्कल्पटेड फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट्स दी गई हैं। वहीं फ्रंट में एलईडी डीआरएल भी मौजूद हैं। कार में 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है। रियर में LED टेल लैंप्स हैं।

Royal Enfield : महज 10 हजार रु में बुक करें ये बुलेट ये भी पढ़ेंRoyal Enfield : महज 10 हजार रु में बुक करें ये बुलेट ये भी पढ़ें

Read more about: car कार
English summary

Hyundai Cars Are Going To Be Expensive, This Is The Reason

BS VI emission norms are going to go into effect from April 1, after which BS IV cars will stop selling in the country।
Story first published: Wednesday, February 26, 2020, 18:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X