For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 मार्च से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, बंद हो सकता है SBI के ग्राहकों का खाता

महज दो से तीन दिन बाद अब एक नया महीना शुरू हो रहा है। आने वाले रविवार से शुरू हो रहे नए महीने में कई चीज़े बदलने वाली है।

|

नई द‍िल्‍ली: महज दो से तीन दिन बाद अब एक नया महीना शुरू हो रहा है। आने वाले रविवार से शुरू हो रहे नए महीने में कई चीज़े बदलने वाली है। इनका आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि एक मार्च 2020 से आपके जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जो कि आपके बैंकिंग से लेकर किचन तक प्रभाव डालेंगे। दरअसल एक मार्च से एचडीएफसी बैंक का पुराना एप नहीं काम नहीं करेगा तो 29 फरवरी से एसबीआई के उन ग्राहाकों की परेशानी बढ़ जाएगी, जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी पूरा नही कराया है। वहीं मार्च में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 फीसद तक कम हो सकते हैं। जबिक फास्टैग संबंधित नियमों में बदलाव होंगे। ये बदलाव आपके जीवन पर सीधा असर डालेंगे। 1 मार्च से सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर एक समान 28% टैक्स वसूला जाएगा। आइए चलिए आपको बता दें कि 1 मार्च से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं और इन नियमों के बदलने से आपके जीवन पर क्या असर होने वाला है?

पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे ग्राहक

पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे ग्राहक

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर अगाह किया है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से बैंक का नया मोबाइल एप डाउनलोड कर लें। मार्च 2020 से पुराने वर्जन वाला मोबाइल एप काम नहीं करेगा। यानी आपको हर हाल में 29 फरवरी से पहले अपने एप को अपडेट करना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं कि तो पुराने वर्जन से आप पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। बता दें इससे पहले मोबाइल एप में कई तकनीकी खराबी आई थी, जिससे यूजर्स को पैसे भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।

HDFC बैंक ग्राहक सावधान : 29 फरवरी से बंद हो जाएगा यह मोबाइल एप ये भी पढ़ेंHDFC बैंक ग्राहक सावधान : 29 फरवरी से बंद हो जाएगा यह मोबाइल एप ये भी पढ़ें

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

अगले महीने यानी मार्च 2020 में लोगों को होली से पहले सस्ती रसोई गैस का तोहफा मिल सकता है। जैसा कि देश भर में रसोई गैस की कीमतों में हर महीने बदलाव होता है। हमेशा बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती है और उसे जारी भी करत देती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। फरवरी महीने में रसोई गैस की कीमत 12 तारीख को बदली। बता दें कि सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई थी, जो 12 फरवरी से लागू हो गई।

अलर्ट: तुरंत कराएं गैस कनेक्शन को आधार से ल‍िंक, ये है तरीका ये भी पढ़ेंअलर्ट: तुरंत कराएं गैस कनेक्शन को आधार से ल‍िंक, ये है तरीका ये भी पढ़ें

 एसबीआई के ग्राहक हैं तो कर लें ये काम वरना ब्लॉक हो सकता बैंक खाता

एसबीआई के ग्राहक हैं तो कर लें ये काम वरना ब्लॉक हो सकता बैंक खाता

1 मार्च से एसबीआई के खाताधारकों के लिए बड़ा बदलाव होने वाला है। अगर आपका बैंक खाता एसबीआई में है और आपने 28 फरवरी तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की तो उसके बाद आप बैंक से निकासी नहीं कर सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को मैसेज, ईमेल, वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए आगाह किया है कि वो अपने बैंक खाते की केवाईसी 28 फरवरी तक पूरा कर लें। अगर 28 फरवरी तक आपने अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी अपडेट नहीं कराई तो आपको बैंक खाता ब्लॉक हो जाएगा। आप अपने खाते से किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की भी जानकारी साझा की है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको अपना पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों द्वारा जारी की गई आईडी के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ देना होगा।

SBI ग्राहक 1 मार्च से न‍हीं न‍िकाल पाएंगे पैसे, जल्‍द न‍िपटा लें ये काम ये भी पढ़ेंSBI ग्राहक 1 मार्च से न‍हीं न‍िकाल पाएंगे पैसे, जल्‍द न‍िपटा लें ये काम ये भी पढ़ें

बदल गया लॉटरी का ये नियम

बदल गया लॉटरी का ये नियम

1 मार्च से लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। जीएसटी परिषद ने पिछले साल दिसंबर में इसे लेकर फैसला लिया था। जिसके मुताबिक राज्य सरकारों द्वारा चलाये जा रहे और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 1 मार्च से 28 फीसदी की एक समान दर से जीएसटी वसूला जाएगा। नए नियम के मुताबिक लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी और राज्य सरकारें में भी समान दर से यानी 14 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा।

एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट

एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट

इंडियन बैंक के खाताधारकों के लिए ये खबर अहम है। जी हां इंडियन बैंक के एटीएम से एक मार्च से 2000 रु. के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक के मुताबिक उसके एटीएम में 2000 के नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को 2000 रु. के नोट रिटेल आउटलेट्स व अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है। बैंक के अनुसार जिन ग्राहकों को 2000 रुपए का नोट चाहिए, वे शाखाओं में जाकर इनकी निकासी कर सकते हैं। बैंक अब 2000 के नोट के बदले एटीएम में 200 के नोट डालेगा।

नहीं मिलेगा फ्री में फास्टैग

नहीं मिलेगा फ्री में फास्टैग

1 मार्च से आपको फास्टैग के लिए कीमत चुकानी होगी। आपको बता दें कि देशभर नेशनल हाईवे के टोलबूथ से गुजरने के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। लोगों को 29 फरवरी तक ये फास्टैग फ्री में मिलेगा। आप किसी भी एनएचएआई सेंटर, टोल प्लाजा और आरटीओ दफ्तर, पेट्रोल पंप और ट्रांसपोर्ट सेंटर से फ्री में फास्टैग हासिल कर सकते हैं, लेकिन 29 फरवरी के बाद यानी 1 मार्च से आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। 1 मार्च से आपको फास्टैग खरीदने के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा।

Fastag फ्री में लेने का मौका, जानिए तरीका ये भी पढ़ेंFastag फ्री में लेने का मौका, जानिए तरीका ये भी पढ़ें

English summary

These 6 Rules Will Change From March 1, Will Directly Affect Your Money

6 major rules are changing on 1 March 2020, Which you should know about, Especially if you have an account with SBI and HDFC Bank, then you can also be affected।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X