For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free LPG Cylinder पाने के लि‍ए ऐसे करें बुकिंग, जल्‍दी करें कुछ ही द‍िन का मौका

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत इन दिनों 692 रुपये के करीब चल रही है। अगर आप चाहें तो आपको गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है। ऐसे में आप इस साल का पहला गैस सिलेंडर एक दम मुफ्त हासिल कर सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत इन दिनों 692 रुपये के करीब चल रही है। अगर आप चाहें तो आपको गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है। ऐसे में आप इस साल का पहला गैस सिलेंडर एक दम मुफ्त हासिल कर सकते हैं। दरअसल, पेटीएम ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त ऑफर निकाला है। पेटीएम के इस ऑफर के इस्तेमाल से आप एक महीने के गैस सिलेंडर के पैसे बचा सकते हैं। LPG Cylinder सब्सिडी : बिना Aadhar Card के भी ऐसे मिल सकती, जान‍िए कैसे मिलेगा फायदा

Free LPG Cylinder पाने के लि‍ए ऐसे करें बुकिंग, जल्‍दी करें

फ्री में मिल सकता एलपीजी गैस सिलेंडर
एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पेटीएम का सहारा ले रहे हैं। पेटीएम अब एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कई ऑफर लेकर आता रहता है। पेटीएम ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर शानदार ऑफर पेश किया है। अगर आप पेटीएम के इस ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आप कम के कम एक गैस सिलेंडर के पैसे बचा सकते हैं। यानी की आपको फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर मिल सकता है।

 ऐसे उठाएं पेटीएम ऑफर का लाभ

ऐसे उठाएं पेटीएम ऑफर का लाभ

इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जो लोग पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं। ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम डाउनलोड करना होगा। अगर आप पेटीएम से अपने एलपीजी गैस सिलेंडर को बुक करते हैं तो आपको भारी कैशबैक मिल सकता है। आपको अपना गैस सिलेंडर पेटीएम से बुक करना होगा। इसके बाद आपको 700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह लाभ पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर बुकिंग पर ही मिल रहा है।

 पेटीएम से लें 700 रु तक के कैशबैक का फायदा

पेटीएम से लें 700 रु तक के कैशबैक का फायदा

  • अगर आपके फोन में पेटीएम एप नहीं है तो सबसे पहले उसे डाउनलोड करें
  • अब अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।
  • उसके बाद 'recharge and pay bills' पर जाएं।
  • अब 'book a cylinder' (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन खोलें।
  • भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने LPG ID दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा।
  • अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें।
 कैशबैक ऑफर का लाभ 31 जनवरी तक

कैशबैक ऑफर का लाभ 31 जनवरी तक

पेटीएम का यह ऑफर तभी काम करेगा जब आपकी बुकिंग अमाउंट 500 रुपये या उससे ऊपर होगी। जब आप पेमेंट करेंगे तब आपको एक स्क्रैच कूपन मिलेगा। यह कूपन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको मिल जाएगा। इस कूपन को आपको 7 दिनों के अंदर खोलना। इसके बाद आपके अकाउंट में कैशबैक हो जाएगा। पांच सौ रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं। ग्राहक पेटीएम एलपीजी सिलेंडर बुकिंग कैशबैक ऑफर का लाभ 31 जनवरी, 2021 तक ही ले सकते हैं।

 गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा।
  • अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा।
  • इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें।
  • सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा।
  • बार मैन्यू में जाकर 'Give your feedback online' पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें।
  • इसके बाद 'Feedback Type' पर क्लिक करें।
  • 'Complaint' विकल्प को चुनकर 'Next' का बटन क्लिक करें।
  • नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी। डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं।

English summary

How To Book For Free LPG Cylinder Know Here

Under this offer of Paytm, you can get a gas cylinder for free. Check details here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X