For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank Holiday : जानि‍ए नवंबर में कितने द‍िन बंद रहेंगे बैंक

आने वाले दो द‍िन बाद नवंबर का महीना शुरू हो रहा है। त्योहारों के बीच नवंबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: आने वाले दो द‍िन बाद नवंबर का महीना शुरू हो रहा है। त्योहारों के बीच नवंबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। ऐसे में ये भी जरूरी है कि अभी से ही लोगों को अपने बैंक से जुड़ी जानकारी मिल जाए ताकि कोई जरूरी काम न रुके। ये Bank बंद कर रहा 50 से ज्यादा ब्रांच, जानिए पूरा डिटेल ये भी पढ़ें

 
Bank Holiday : जानि‍ए नवंबर में कितने द‍िन बंद रहेंगे बैंक

त्योहारी सीजन होने के कारण अक्टूबर के समान ही नवंबर माह में भी कई दिनों पर बैंक अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय रहते अपने काम जरूर पूरे कर लेना चाहिए। नवंबर 2020 में दीपावली की महत्वपूर्ण हिंदू पर्व की छुट्टी होने के साथ साप्ताहिक अवकाश भी हैं, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। दीपावली के अलावा नवंबर माह मे गुरु नानक जयंती भी है। इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

 ऑनलाइन सेवा और एटीएम सेवाएं र‍हेंगी जारी

ऑनलाइन सेवा और एटीएम सेवाएं र‍हेंगी जारी

नवंबर में बैंक हॉलीडे की बात करें तो महीने में आने वाले सभी रविवार और दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बता दें कि बैंक बंद रहने के दौरान बाकी सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी। अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो। आरबीआई ने नवंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस नवंबर में रविवार, सेकेंड सैटरडे के सथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर करीब 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो चल‍िए आइए जानते हैं कि नवंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। आने वाले माह आपको बैंक से जुड़े काम-काज निपटाने हैं तो छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो।

 जानि‍ए नवंबर महीने में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
 

जानि‍ए नवंबर महीने में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर - रविवार
8 नवंबर - रविवार
14 नवंबर - दूसरा शनिवार / दीपावली पर्व
15 नवंबर - रविवार
22 नवंबर - रविवार
28 नवंबर - चौथा शनिवार
29 नवंबर - रविवार
30 नवंबर - गुरु नानक जयंती

नोट : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा। आप चाहें तो नीचे द‍िए गये
लिंक पर क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है। https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

 केंद्र सरकार के अवकाश सभी बैंकों पर होते हैं लागू

केंद्र सरकार के अवकाश सभी बैंकों पर होते हैं लागू

बैंक खाताधारकों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि केंद्र सरकार के सभी अवकाश देश के सभी बैंकों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र पर लागू होते है। हालांकि कुछ राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती है। ऐसे में बैंक ग्राहकों बैंक की छुट्टियों के अनुसार अपनी बैंक संबंधी गतिविधियों की योजना बनाएं।

 

English summary

How Many Days Bank Will Be Closed In The Next Months November Check Here

Banks will be closed for about eight days in the month of November. These include many local and gazetted holidays, excluding weekly holidays.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X