For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield को टक्कर देने के ल‍िए Honda ने लॉन्च की दमदार Bike, जानि‍ए कीमत

अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए जापान की ऑटोमेकर होंडा ने अपनी नयी बाइक सीबी350 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए जापान की ऑटोमेकर होंडा ने अपनी नयी बाइक सीबी350 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। महंगी हुई Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Classic 350, जान‍िए नई कीमत

Royal Enfield को टक्कर देने के ल‍िए Honda ने लॉन्च की Bike

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने सीबी रेंज का नया मॉडल पेश किया है। इस बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है जो बेस वैरिएंट CB350 से करीब 10 हजार रुपये अधिक है। नई होंडा CB350 RS दो कलर ऑप्शंस रेडिएंट रेड मेटलिक और पर्ल स्पोर्ट्स के साथ ब्लैक में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। CB350 आरएस में आरएस का मतलब Road Sailing है।

बता दें क‍ि कंपनी का दावा है कि बाइक को इस तरह बनाया गया है कि लंबी दूरी की यात्रा में भी इससे बाइक चलाने वाले और उस पर पीछे बैठे शख्स को आराम मिलेगा। CB350 आरएस में इंजन और उसके साइकिल पार्ट्स सीबी350 के समान ही हैं। यानी, सीबी350 आरएस में 348 सीसी का इंजन, सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 20.8 हॉर्स पॉवर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा सीबी350 बाइक की खास‍ियत
होंडा सीबी350 आरएस में एचएसटीसी (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) दिया हुआ है जो कंपनी का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है और इसे स्विच ऑफ भी किया जा सकता है। सीबी 350आरएस में आई-शेप्ड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ Front Fork Gaiters दिया हुआ है। इसमें स्किड प्लेट हैं और 150/170 सेक्शन रियर टायर है जबकि H'ness CB350 में 130/70 सेक्शन यूनिट है। इसके रियर एंड में खासा बदलाव किया गया है और यह सीबी350 से अलग दिखता है। इसके अलावा सीबी350 आरएस में सीटिंग बेहतर की गई है और इसमें 'टक एंड रोल' डिजाइन दिया हुआ है।

10 हजार से अधिक बाइक्स ब‍िके
होंडा सीबी350 के अब तक 10 हजार से अधिक बाइक्स की बेच चुकी है। 350सीसी की क्षमता वाले इंजन सेग्मेंट में रॉयल एनफील्ड Meteor 350 को होंडा H'ness CB350 ने तगड़ी टक्कर दी है। अब कंपनी एग्रेसिव तरीके से बिगविंग नेटवर्क का विस्तार करेगी। अब तक इस रिटेल चैनल के तहत 50 तक टचप्वाइंट्स पहुंच चुके हैं। कंपनी को उम्मीद है कि जिस तरह होंडा H'ness CB350 का प्रदर्शन बेहतर रहा है, वैसे ही सीबी350 आरएस की बिक्री के आंकड़े बेहतर होंगे।

English summary

Honda Launched CB350 RC In India To Compete With Royal Enfield know Price

Honda has launched the CB350 RS motorcycle to compete with the Royal Enfield Classic 350.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 18:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X