For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें Honda की ये शानदार Bike, मिलेगी बंपर छूट

फेस्टिव सीजन में अगर आप होंडा हाइनेस सीबी 350 लेने का मन बना रहे है तो आपके ल‍िए बेहतर मौका है। होंडा अपने हाइनेस सीबी 350 पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: फेस्टिव सीजन में अगर आप होंडा हाइनेस सीबी 350 लेने का मन बना रहे है तो आपके ल‍िए बेहतर मौका है। होंडा अपने हाइनेस सीबी 350 पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दे रहा है। काफी सस्‍ते में खरीदने का मौका म‍िल रहा है। Hero, Honda, TVS, Bajaj: जानि‍ए 50 हजार रु तक की कौन सी बाइक है बेस्ट ये भी पढ़ें

 
5 हजार रु से भी कम कीमत में खरीदें Honda की ये शानदार Bike

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी नई होंडा हाइनेस सीबी 350 रेट्रो-मोटरसाइकिल पर ग्राहकों को 43,000 रुपये तक की बचत करने का विकल्प दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है, जहां ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस मिल रहा है।

 4,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीदें बाइक

4,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीदें बाइक

तो अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो बता दें कि कंपनी की तरफ से इस बाइक पर ग्राहकों को 5.6 फीसदी की ब्याज दर देना होगा। इस फाइनेंस स्कीम के जरिए ग्राहक 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इस बाइक को 4,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

 होंडा हाइनेस सीबी 350 की खासियत
 

होंडा हाइनेस सीबी 350 की खासियत

इससे पहले कंपनी ने होंडा हाइनेस सीबी 350 रेट्रो-मोटरसाइकिल की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी थी। हाल ही में कंपनी ने हरियाणा के मानेसर स्थित अपने कारखाने से हाइनेस सीबी 350 को डिस्पैच करना शुरू किया था। होंडा ने इसका पहला मॉडल 19 अक्तूबर को रोलआउट किया था।  बता दें कि रेट्रो स्टाइल वाली सीबी 350 बाइक्स की भारत में होंडा के बिगविंग नेटवर्क के जरिए बिक्री हो रही है। ग्राहक इस प्रीमियम मोटरसाइकिल को 5000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में होंडा हाइनेस सीबी 350 का रॉयल एनफील्ड बुलेट क्‍लास‍िक 350, जावा मोटरसाइकि‍ल और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

 हाइनेस की इंजन और परफॉर्मेंस खास

हाइनेस की इंजन और परफॉर्मेंस खास

होंडा हाइनेस सीबी 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है। होंडा हाइनेस सीबी 350 का इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  होंडा हाइनेस सीबी 350 इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा हाइनेस सीबी 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं। होंडा हाइनेस सीबी 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है।

 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

वहीं दूसरी तरफ बात करें क्‍लासि‍क की तो यह भारत की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 346 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड बीएस6, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 19.2 bhp पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक का डिजाइन वर्ल्ड वॉर 2 के समय की बाइक से इंस्पायर्ड है। जानकारी दें कि बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है।

Read more about: honda होंडा
English summary

Honda H'ness CB-350 Gets Festive Offers Worth Up To Rs 43000

Honda's Highness CB 350 Bike Best chance to pick up at an initial EMI of just Rs 4999 in the festive season.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X