For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero, Honda, TVS, Bajaj: जानि‍ए 50 हजार रु तक की कौन सी बाइक है बेस्ट

दिवाली पर अगर आप कोई किफायती मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके ल‍िए हैं। अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 50000 रुपये तक ही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

|

नई द‍िल्‍ली: दिवाली पर अगर आप कोई किफायती मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके ल‍िए हैं। अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 50000 रुपये तक ही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लो बजट में भी एक अच्छी बाइक चुन सकते हैं। आप हीरो, टीवीएस, बजाज, होंडा जैसी कंपनियों ने 50000 रुपये तक की रेंज में भी कई बाइक्स मार्केट में उतार रखी हैं। मात्र 10999 रुपये में लाएं TVS की नई स्कूटर, 4 हजार रु से ज्‍यादा म‍िलेगा कैशबैक ये भी पढ़ें

Hero, Honda, TVS, Bajaj: 50 हजार तक की कौन सी बाइक है बेस्ट

50 हजार रुपये में बाइक खरीदने का मौका
कम कीमत वाली बाइक ज्यादा पसंद की जाती हैं। इन बाइक्स में शानदार माइलेज मिलता है और इनका मेंटेनेंस का खर्च भी कम है। हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी। तो अगर आप 50 हजार रुपये से कम कीमत की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 50 हजार रुपये से कम दाम की बेस्ट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

 होंडा सीडी 110 ड्रीम

होंडा सीडी 110 ड्रीम

होंडा सीडी 110 ड्रीम होंडा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 109.51 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6hp का पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में डीसी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट और सील चेन जैसे फीचर मौजूद हैं। बाइक की कीमत 47,398 से 68,443 रुपये है।

 बजाज सीटी 100

बजाज सीटी 100

सीटी 100 दो वेरिएंट ईएस ALLOY और केएस ALLOY में मौजूद है। केएस ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये और ईएस ALLOY की कीमत 50,470 रुपये है। सीटी100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।

 हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 46800 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक है। एचएफ डीलक्स में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है।

नोट : आपको बता दें कि हमने आपको जिन बाइक्स के बारे में जानकारी दी है, उनकी कीमत में राज्य, शहर, डीलरशिप, रंग और वेरिएंट के आधार पर बदलाव संभव है। ऐसे में हमारी सलाह है कि अपनी पसंद की बाइक की सटीक कीमत जानने के लिए संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

English summary

Hero Honda TVS Bajaj Know Which Bike Is Best For Up To 50 Thousand Rupees

This festive season, if you are planning to buy a bike worth less than 50 thousand rupees, then you can look at this list.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X