For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दूध का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले देश, जानिये भारत कहाँ है

|

नयी दिल्ली। दूध की जरूरत कई चीजों में होती है। चाय-कॉफी के अलावा पनीर, खोया और घी जैसे उत्पाद तैयार करने में दूध का इस्तेमाल होता है। भारत में दूध की काफी खपत है। मगर क्या आपने क्या कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि भारत में आखिर दूध का कितना उत्पादन होता है? या भारत के अलावा वे कौन से देश हैं जहाँ दूध का बहुत ज्यादा उत्पादन होता है। अगर आपने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन मुख्य देशों के बारे में जो एक वर्ष में सबसे अधिक दूध का उत्पादन करते हैं। आपको जान कर हैरानी और खुशी भी हो सकती है कि दूध उत्पादन के मामले में भारत पहले नंबर पर है। भारत हर साल पूरी दुनिया के उत्पादन में 22 फीसदी योगदान देता है। वहीं 2018 के आँकड़ों के मुताबिक भारत का डेयरी उद्योग 5.6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि भारत ने 2018 में दुनिया में सबसे अधिक 18.61 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था। आइये जानते हैं इस सूची में और कौन-कौन से देश हैं।

कहाँ है अमेरिका इस मामले में

कहाँ है अमेरिका इस मामले में

भारत के बाद दूसरे नंबर पर कोई देश नहीं बल्कि यूरोपीय संघ है। यूरोपीय संघ के देशों ने मिल कर 2018 में कुल 16.73 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था। वहीं तीसरे नंबर पर है अमेरिका। आँकड़ों के मुताबिक अमेरिका ने 2018 में 9.86 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था। देशों के मामले में भारत के बाद अमेरिका का ही नंबर है। इस मामले में चौथे नंबर पर है पाकिस्तान। पाकिस्तान में भी दूध का काफी उत्पादन होता है। 2018 में पाकिस्तान में 4.56 करोड़ टन दूध का उत्पादन हुआ था।

ब्राजील और चीन है लिस्ट में शामिल

ब्राजील और चीन है लिस्ट में शामिल

दुनिया में सबसे अधिक दूध का उत्पादन करने वालों की लिस्ट में ब्राजील और सबसे अधिक आबादी वाला चीन भी शामिल है। इस मामले में ब्राजील चीन से आगे है। पांचवे नंबर पर ब्राजील है, जिसने पिछले साल 3.55 करोड़ टन का उत्पादन किया था। वहीं छठे नंबर पर चीन रहा। चीन ने 2018 में 3.16 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था। वहीं दुनिया का क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़ा देश रूस दूध उत्पादन के मामले में सातवें नंबर है, जिसने पिछले साल 3.15 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था।

तुर्की और न्यूजीलैंड भी हैं शामिल

तुर्की और न्यूजीलैंड भी हैं शामिल

दुनिया में सबे अधिक दूध का उत्पादन करने वाले देशों की सूची में तुर्की और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। इस लिस्ट में रूस के बाद आठवें नंबर पर तुर्की है, जिसने पिछले साल 2.28 करोड़ टन का उत्पादन किया था। वहीं नौवें नंबर पर है न्यूजीलैंड। एक छोटा देश होने के बावजूद न्यूजीलैंड ने पिछले साल 2.14 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया था।

यह भी पढ़ें - शेयर बाजार : जानिए 2019 की सबसे तगड़ी 11 गिरावटें

English summary

Highest milk producing countries India is number one in the world

India produced 18.61 crore ton milk in 2018. India contributes 22% percent in worlds total milk production.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X