For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Bank : किसानों के ल‍िए टोल फ्री नंबर लॉन्च, जानिए फायदे

एचडीएफसी बैंक अब किसानों को खास सुव‍िधा देगी। एचडीएफसी बैंक ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर गांव हमारा’ टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: एचडीएफसी बैंक अब किसानों को खास सुव‍िधा देगी। एचडीएफसी बैंक ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर गांव हमारा' टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत किसानों के लिए एक खास टोल फ्री नम्बर जारी किया है। इन नम्बर के जरिए किसानों को तरह तरह की फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। 8 जनवरी को बैंक हड़ताल, जल्‍द न‍िपटा लें अपना काम ये भी पढ़ें

किसान आसानी से उठा सकेंगे बैंकिंग प्रॉडक्ट्स का फायदा

किसान आसानी से उठा सकेंगे बैंकिंग प्रॉडक्ट्स का फायदा

एचडीएफसी बैंक ल‍िमिटेड ने सोमवार 06 जनवरी इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (आईवीआर) टोल फ्री नम्बर (1800 120 9655) जारी किया। इसके जरिए देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि आईवीआर किसानों के लिए एक वन स्टॉप कॉलिंग सॉल्युशन है ताकि वे फोन के जरिए बैंक तक पहुंच सकें और बैंकिंग प्रॉडक्ट्स का फायदा और जानकारी ले सकें। बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, टोल फ्री आईवीआर सर्विस देश के कृषि तबके को बैंक से जोड़ने में सक्षम होगी। इसके लिए किसानों को 1800 120 9655 नंबर डायल कर केवल पिन कोड नंबर देना होगा। इसके बाद एचडीएफसी बैंक की निकटतम ब्रांच में मौजूद प्रतिनिधि किसान से बात करेगा और उसकी जरूरत को पूरा करेगा।

Jio Phone 2: ऑफर में 141 रुपये में लेने का मौका ये भी पढ़ेंJio Phone 2: ऑफर में 141 रुपये में लेने का मौका ये भी पढ़ें

ग्रामीण इलाकों तक स्कीमों के बारें में जागरुक कराना उद्देश्य

ग्रामीण इलाकों तक स्कीमों के बारें में जागरुक कराना उद्देश्य

एचडीएफसी बैंक का यह कदम उसकी हर गांव हमारा पहल की हिस्सा है। बता दें कि बैंक ने बयान में कहा कि भारत की कुल आबादी का ​दो तिहाई से ज्यादा हिस्सा अर्धशहरी और वंचित इलाकों में रहता है। उनमें से कई के पास अभी तक औपचारिक बैंकिंग सर्विसेज नहीं हैं। इस पहल का उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचना और विभिन्न वित्तीय, डिजिटल प्रॉडक्ट्स और सोशल सिक्योरिटी स्कीमों के बारे में जागरुकता फैलाना है। इसके साथ ही अर्धशहरी ओर वंचित इलाकों में कृषि विज्ञानियों के लिए औपचारिक बैंकिंग की दिशा में समझदारी भरा व अनुकूल मैकेनिज्म क्रिएट करना है।

इन स्कीमों में मिलेगा फायदा

इन स्कीमों में मिलेगा फायदा

जानकारी दें कि एचडीएफसी बैंक में रूरल बैंकिंग ग्रुप के बिजनेस हेड का कहना है कि हमारा मकसद हर भारतीय किसान व कृषि विज्ञानी के दरवाजे तक बैंकिंग को ले जाना है। टोल फ्री नंबर गांव केन्द्रित वित्तीय प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की पूरी रेंज को ग्रामीणों तक ले जाने में मदद करेगा। वहीं आगे कहा कि हमें विश्वास है कि ऐसी पहल ग्रामीण भारत के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने, उनके यहां संपन्नता लाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने में मददगार होंगी। ग्रामीण इलाकों और किसानों के लिए बैंक की पेशकशों में किसान गोल्ड कार्ड के तहत प्री एंड पोस्ट हार्वेस्ट क्रॉप लोन; डेयरी, मुर्गी पालन, मछली पालन और रेशम के कीड़ों का पालन जैसी अलाइड एग्रीकल्चरल एक्टिविटीज के लिए लोन; बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य लोन जरूरतें शामिल हैं।

कहीं आपका भी तो नहीं हो गया चेक बाउंस, जानें बैंक कितना लेते है चार्ज ये भी पढ़ेंकहीं आपका भी तो नहीं हो गया चेक बाउंस, जानें बैंक कितना लेते है चार्ज ये भी पढ़ें

English summary

HDFC Bank Has Launched A Toll Free Number For Har Gaon Hamara For Farmers

HDFC Bank has launched a toll free number for farmers in every village, Under this scheme, farmers are being provided all banking facilities through a toll free number।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X