For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज बैंकों की हड़ताल, जानिए क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं

अगर आपको भी बैंक से संबंधि‍त कोई जरुरी काम है तो जल्‍द उसे निपटा लें, क्यूंकि 8 जनवरी को बैंकों में हड़ताल हो सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपको भी बैंक से संबंधि‍त कोई जरुरी काम है तो जल्‍द उसे निपटा लें, क्यूंकि 8 जनवरी को बैंकों में हड़ताल हो सकता है। बैंक कर्मचारियों के कई यूनियनों ने 8 जनवरी को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। इस हड़ताल की वजह से बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। जिसके चलते आपके जरूरी काम रुक जाएंगे। जनवरी के बैंक हॉलि‍डे : 10 दिन बंद रहेंग बैंक, जानें कब-कब छुट्टी ये भी पढ़ें

एसबीआई ग्राहकों पर होगा हड़ताल का कम से कम असर

एसबीआई ग्राहकों पर होगा हड़ताल का कम से कम असर

इस बीच, एसबीआई और सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजार को इस दिन की तैयारी की जानकारी दी है। एसबीआई ने बताया कि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर कम से कम होगा। वहीं सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने कहा कि वह प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर अपने परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिये आवश्यक कदम उठा रहा है। सिंडिकेट बैंक का कहना है कि हड़ताल की वजह से शाखाओं/दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। वहीं दसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि यह हड़ताल के दिन सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन अगर हड़ताल में सुधार होता है, तो इसकी शाखाओं और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

एसबीआई ग्राहकों पर होगा हड़ताल का कम से कम असर ये भी पढ़ेंएसबीआई ग्राहकों पर होगा हड़ताल का कम से कम असर ये भी पढ़ें

इस वजह से हड़ताल का आह्वान

इस वजह से हड़ताल का आह्वान

जानकारी दें कि 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और इसके मद्देनजर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस शामिल हैं।

एटीएम सेवाओं पर भी पड़ सकता हड़ताल का असर

एटीएम सेवाओं पर भी पड़ सकता हड़ताल का असर

बैंककर्मियों की इस प्रस्तावित हड़ताल से सबसे ज्यादा असर एटीएम सेवाओं पर पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप आजकल में जरूरी कैश निकालकर अपने पास रख लें। बैंकों की हड़ताल से चेक क्लियरेंस में भी देरी हो सकती है। दूसरी ओर इस सप्ताह दूसरे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को चेक क्लियर होने के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, 16 दिसंबर से एनईएफटी को 24x7 किये जाने के बाद पैसे के ऑनलाइन ट्रांसफर पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

English summary

Bank Unions Will Be On Strike On 8 January

On 8 January, different bank unions of the country are about to go on strike।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X