For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HCL Tech : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कमाया 3037 करोड़ रुपये का मुनाफा

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 16.31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,611 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में एचसीएल टेक ने 3,037 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा हासिल किया। आपको बता दें कि एचसीएल टेक का मुनाफा जानकारों के अनुमान से भी बेहतर रहा। जानकारों ने अनुमान लगाया था कि एचसीएल टेक का मुनाफा 2,758 करोड़ रुपये रह सकता है। तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले भी एचसीएल टेक के मुनाफे में 14.6 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले साल एचसीएल टेक ने जुलाई-सितंबर के दौरान 2,651 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि हम वर्षों से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं और अब इस तिमाही में बमने 10 बिलियन डॉलर की आमदनी दर को पार कर लिया है।

HCL Tech : अक्टूबर-दिसंबर में कमाया 3037 करोड़ रुपये का लाभ

आमदनी में भी हुआ इजाफा
एचसीएल टेक की शुद्ध आमदनी भी 15.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,135 करोड़ रुपये रही। इसकी कई सेक्टरों में आमदनी दोहरे अंकों में बढ़ी। इनमें प्रोडक्ट्स एंड प्लेटफॉर्म में 72.8 फीसदी, आईटी और बिजनेस में 10.4 फीसदी और इंजीनियरिंग एंड आरएंडडी सर्विसेज में 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। एचसीएल टेक ने अपने शेयरहोल्डर को भी तोहफा दिया है। कंपनी ने फाइनेंशियल नतीजे घोषित करने के साथ ही प्रति शेयर 2 रुपये के डिविडेंड का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि यह लगातार 68वीं तिमाही में दिया गया डिविडेंड है।

अमेजन ने किया एचसीएल टेक के साथ समझौता
एचसीएल टेक ने 2019-20 में अपनी आमदनी के 16.5-17 फीसदी के दायरे में बढ़ने का अनुमान लगाया है। एचसीएल ने एंटरप्राइज क्लाउड अपनाने में तेजी लाने के लिए एक समर्पित Google क्लाउड बिजनेस यूनिट लॉन्च की है। यह माइक्रोसॉफ्ट के साथ संयुक्त रूप से नेक्स्ट जेन के डिजिटल परिवर्तन प्रस्तावों और क्वांटम कंप्यूटिंग और कनेक्टेड ऑटोमोटिव वाहन के आस-पास के सॉल्यूशन निर्माण में निवेश करता है। इसके अलावा अमेजन वेब सर्विसेज ने AWS आउटपोस्ट लॉन्च किया, जो इसके हाइब्रिड क्लाउड की पेशकश है। इसके संचालन के लिए एचसीएल को चुना गया।

यह भी पढ़ें - विप्रो ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कमाया 2,463 करोड़ रुपये का मुनाफा

English summary

HCL Tech Rs 3037 crore profit in the October-December quarter

HCL Tech achieved a tremendous profit of Rs 3,037 crore in the same quarter of 2019-20 as against Rs 2,611 crore in the October-December quarter of 2018-19.
Story first published: Saturday, January 18, 2020, 13:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X