For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी की कीमत भी बढ़ी

|

नयी दिल्ली। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार है। आज भी सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली। इसका मतलब साफ है कि अब आपको सोना-चांदी खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 953 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 44,472 रुपये पर पहुँच गये। वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो 586 रुपये की वृद्धि के साथ 49,990 रुपये पर पहुँच गये। बता दें कि कोरोनावायरस के कारण वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ी हैं, जिसका असर भारत पर भी पड़ा है। कोरोनावायरस जैसी किसी स्थिति में निवेशक शेयर बाजारों से पैसे निकाल कर सोने जैसी सुरक्षित चीजों में निवेश करते हैं। यही वजह है कि शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी है। आज सेंसेक्स में 807 और निफ्टी में 251 अंकों की गिरावट आयी।

सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी की कीमत भी बढ़ी

वैश्विक बाजार में क्या है कीमत
सोमवार को वैश्विक बाजारों में सोने का भाव 1682 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 18.80 डॉलर प्रति औंस पर था। वैश्विक बाजारों में सोने के दाम पिछले करीब सात सालों के शिखर पर हैं। जानकार बताते हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के अन्य कारणों में डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी गिरावट और शादी के सीजन के चलते पीली धातु की मांग बढ़ना शामिल है।

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
आज जहां एक और शेयर बाजार गिरा तो वहीं सोना-चांदी के भाव उछले। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी दिखी। दिन में कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे तक गिर गया था। फिर बाद में इसमें और गिरावट आयी। करीब सवा 5 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 0.35 पैसे की गिरावट के साथ 72.02 रुपये पर है। जानकारों ने कोरोनावायरस के कारण सोने की कीमतों में और बढ़त की उम्मीद जतायी है। वहीं शेयर बाजार में गिरावट की संभावना है।
यह भी पढ़ें - अलर्ट : बदल गया गोल्ड बेचने का नियम

English summary

Gold prices set new record silver prices rise

On Monday, the price of 10 grams of gold increased by Rs 953 to Rs 44,472. At the same time, the price of silver increased by Rs 586 per kg to Rs 49,990.
Story first published: Monday, February 24, 2020, 17:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X