For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई 2658 रुपये की गिरावट

सोने-चांदी में गिरावट बढ़ती जा रही है। सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना और चांदी करीब दो महीने के अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी में गिरावट बढ़ती जा रही है। सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना और चांदी करीब दो महीने के अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। Gold 2 महीने के निचले स्तर पर, Silver 57000 रु के नीचे फिसली ये भी पढ़ें

 
काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई 2658 रुपये की गिरावट

देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट सोना 517 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे खुला। वहीं चांदी के रेट में 2658 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सोने का हाजिर भाव 49810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी 56250 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। बता दें सोना अपने पीक से आज सुबह तक 6444 और चांदी 19758 रुपये सस्ती हो चुकी है।

आज भारत में 24 और 22 केरेट सोने के दाम जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें
आज भारत में 1 ग्राम से 100 ग्राम चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

 सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार

सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार

देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी कि‍ए गए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 49810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 49611 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 45626 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 37358 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 56250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें कि आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं।

 इन वजहों से घट रहें सोने-चांदी की कीमत
 

इन वजहों से घट रहें सोने-चांदी की कीमत

  • बाजार जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोना पिछले दो महीनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
  • रुपया समेत अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी
  • कोरोना का टीका बनने को लेकर सकारात्मक खबरें
  • अमेरिकी सरकार द्वारा छोटे उद्योगों के लिए मदद की तैयारी
  • वैश्विक स्तर पर राजनैतिक उठापटक
  • चीन का भारत और अमेरिका समेत अन्य देशों से तनाव
 काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट

काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्‍स) पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 208 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 49,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोना का मूल्य 165 रुपये यानी 0.33 फीसद की कमी के साथ 49,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। फरवरी, 2021 के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 768 रुपये यानी 1.53 फीसद की जबरदस्त गिरावट के साथ 49,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 2188 रुपये यानी 3.74 फीसद की गिरावट के साथ 56,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को वायदा कारोबार बंद होने के समय दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 58,488 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मार्च, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 2,174 रुपये यानी 3.62 फीसद की गिरावट के साथ 57,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 58,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर आज सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर आज सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के दाम में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 12.40 डॉलर यानी 0.66 फीसद की कमी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। हाजिर बाजार में सोना 8.90 डॉलर यानी 0.48 फीसद की गिरावट 1,854.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.87 डॉलर यानी 3.79 फीसद की गिरावट के साथ 22.23 डॉलर प्रति औंस पर रह गई। इसी तरह चांदी की हाजिर कीमत 0.74 डॉलर यानी 3.25 फीसद की गिरावट के साथ 22.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

English summary

Gold Below 50000 Silver Falls By Rs 2658

What is the latest update on gold and silver prices today.
Story first published: Thursday, September 24, 2020, 16:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X