For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लगातार दूसरे दिन उछले सोने-चांदी के दाम, जानिये आज का रेट

|

नयी दिल्ली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 100 रुपये चढ़ कर 39,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गये, जो इसके पिछले डेढ़ हफ्तों का सबसे अधिक भाव है। वहीं चांदी भी 310 रुपये की जोरदार उछाल के साथ 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गयी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक स्तर पर भी इन दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली, जिससे घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिला।

लगातार दूसरे दिन उछले सोने-चांदी के दाम, जानिये आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रहा भाव
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। लंदन-न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोना हाजिर 1.40 डॉलर बढ़ कर 1,476.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। मगर अमेरिका का फरवरी सोना वायदा 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,479.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसके साथ-साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर का भाव 0.10 डॉलर की वृद्धि के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पहुँच गया।

स्थानीय बाजार में कैसी रही चाल
स्थानीय बाजार में सोना बिटुर 100 रुपये की ही वृद्धि के साथ 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका। वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 30,200 रुपये पर ही बरकरार रहा। चांदी वायदा भी 294 रुपये चढ़ कर 44,420 रुपए प्रति किलो पर बोली गयी। सिक्का लिवाली 910 रुपये और बिकवाली 920 रुपये प्रति इकाई पर ही बरकरार रहे।

यह भी पढ़ें - रिलायंस होम फाइनेंस : सबसे पहले 20 हजार बांड होल्डर का डूबेगा पैसा

English summary

Gold and silver prices jumped for the second consecutive day know rate of today

Gold and silver prices rose in the international market as well. But US gold futures declined.
Story first published: Monday, December 16, 2019, 18:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X