For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम आएगा बिजली का बिल, होगी हजारों की बचत बस करना होगा ये काम

अभी मार्च माह के 20 दिन ही बीते हैं लेकिन तापमान आसमान छूने लगा है। समय से पहले ही पारा बढ़ने लगा है। दिन का तापमान अब बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने तो देश के कुछ जिलों के लिए हीट वेव अलर्ट भी जारी कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली, मार्च 21। अभी मार्च माह के 20 दिन ही बीते हैं लेकिन तापमान आसमान छूने लगा है। समय से पहले ही पारा बढ़ने लगा है। दिन का तापमान अब बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने तो देश के कुछ जिलों के लिए हीट वेव अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं देश के कई इलाकों में दिन का तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच पहुंचने लगा है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में गर्मी और तेजी से बढ़ने का अनुमान है।

 
कम आएगा बिजली का बिल, होगी हजारों की बचत बस करना होगा ये काम

गर्मी बढ़ने का सीधा मतलब है कि पंखे, एसी और फ्रिज जैसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले एपकरणों का इस्तेमाल बढ़ जाएगा। आम तौर पर ठंड की तुलना में गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल बढ़कर 2 से 3 गुना तक ज्यादा हो जाता है। गर्मियों में बिजली के बिल को लेकर ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। महंगाई के दौर में अतिरिक्त बिजली का बिल लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। हालांकि लोग अपने स्तर पर बिजली के बिल को कम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उसके बावजूद कुछ खास असर नहीं पड़ता है। अगर आप बिजली बिल के बढ़ते बोझ से परेशान हैं तो हमारी हमारी ये खबर जरुर पढ़ें। फायदे की बात : विंडो या स्पिलिट कौन सा AC खरीदना फायदेमंद, जानिए यहां

5 स्टार रेटिंग वाले एसी खरीदें

5 स्टार रेटिंग वाले एसी खरीदें

ऐेसे में इन द‍िनों बढ़ती गर्मी में एयर कंडिशनर की मांग बढ़ने लगी है। खासकर भारत में अब 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की मांग बढ़ती जा रही है। बता दें कि 5 स्टार रेटिंग होम अप्लायंस में बेस्ट रेटिंग होती है। 5 स्टार की रेटिंग का मतलब है कि वो अप्लायंस कम बिजली कंज्यूम करता है। आपको बता दें कि इन अप्लायंसेज की कीमत थोड़ी महंगी जरूर रहती है लेकिन यह आगे चलकर आपकी काफी बिजली बचाते हैं और बिल को कम रखने में मददगार साबित होते हैं। तो आप एसी खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखे हैं कि इससे बिजली की बचत हो। कई बार लोग एसी खरीदना चाहते हैं लेकिन खर्चे को देखकर रुक जाते हैं। अगर आप भी अपने घर के लिए कोई नया एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम किफायती दामों में मार्केट में बहुत सी 5 स्टार रेटिंग वाले एसी उपलब्‍ध है।

 रुक रुक कर चलाएं लार्ज अप्लायंसेज
 

रुक रुक कर चलाएं लार्ज अप्लायंसेज

लार्ज अप्लायंसेज जैसे कूलर और एयर कंडीशनर, टीवी, फ्रीज ऐसे अप्लायंसेज हैं जो सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं पर आप चाहे तो इनसे बिजली की खपत को कम से कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस इन अप्लायंसेज को थोड़ा रुक रुक कर इस्तेमाल करना है अगर आप लगातार इनका इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की खपत बढ़ जाती है ऐसे में आपको कुछ कुछ अंतराल में इन्हें इस्तेमाल करना चाहिए।

 बदल डालें घर के सभी पुराने बल्ब

बदल डालें घर के सभी पुराने बल्ब

बिजली बिल को कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के सभी पुराने बल्ब को बदलना होगा, जो कि 100 या 200 वॉट के होते हैं। इन बल्बों के स्थान पर आपको पूरे घर में एलईडी बल्ब लगाने होंगे। इससे तरीके को अपनाकर आप बिजली की बचज के साथ बिल काफी कम कर पाएंगे।

 एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके घर में भी एसी चलता है तो ध्यान रहे उसका टेम्परेचर 24 डिग्री पर ही रखें। इसके साथ ही सोने से पहले एसी में टाइमर भी सेट कर दें, ताकि रूम ठंडा होते ही एसी खुद ब खुद बंद हो जाए। यकीन मानिये कि ऐसा करने से आप हर महीने हजारों रुपये की बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।

 बढ़ते बिजली बिल को ऐसे करें कम

बढ़ते बिजली बिल को ऐसे करें कम

  • गर्मियों में घर हो या दफ्तर एयर कंडीशनर चलाने में बिजली का खर्च सबसे ज्यादा होता है। अगर इसे सही तरीके से मैनेज कर लिया जाए तो अच्छी बचत हो सकती है।
  • एसी चलाने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें और फिल्टर को अच्छे से साफ कर दें या बदलवा दें।
  • अगर घर में 7 या 8 साल पुराना एसी है तो इसे बदल दें।
  • इनवर्टर बेस्ड एसी बिजली का बिल बचाने के लिए कारगर उपाय है।
  • BEE 5 स्टार रेटिंग वाले एसी का इस्तेमाल करें।
  • ऑफ टाइमर का इस्‍तेमाल करें। इसे सुबह सो कर उठने के 1 घंटे पहले का समय सेट कर सकते हैं।

English summary

Electricity bill will come down thousands will be saved just this work will have to be done

Electricity bill will come less than half in summer, follow these special tips
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X