For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका, पूरे देश में लगाए जाएंगे एलएनजी पंप

|

नयी दिल्ली। अगर आप बेहतर कमाई के मौके की तलाश में हैं तो आपको जल्द ही एक शानदार मौका मिल सकता है। दरअसल जल्द ही पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की ही तरह एलएनजी (Liquefied natural gas) के पंप लगाये जायेंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पीएनजीआरबी का उद्देश्य एलएनजी को बतौर ट्रांसपोर्ट फ्यूल इस्तेमाल करने पर जोर देना है। एलएनजी के पंप लगाने के लिए पीएनजीआरबी ने बकायदा नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पीएनजीआरबी ने आधिकारिक तौर पर अपनी योजना पर काम करना शुरू किया है। बोर्ड की तरफ से संबंधित कंपनियों को एक परामर्श नोट जारी किया है। इन कंपनियों को दो महीनों के भीतर अपनी राय पीएनजीआरबी को देनी है।

कैसे होगी कमाई

कैसे होगी कमाई

बता दें कि जब कोई कंपनी पेट्रोल या डीजल पंप की डीलरशिप देती है तो इसके लिए टेंडर निकाला जाता है। सिलेक्शन और कागजी प्रोसेस के बाद आवेदन करने वालों में से चुने गये लोगों को पंप लगाने की डीलरशिप दी जाती है। पंप लगाने के लिए आपके पास अपनी या पट्टे पर ली हुई जमीन से भी काम चल जाता है। आपको डीलरशिप के लिए 2-5 लाख रुपये तक की सिक्योरिटी जमा करवानी होती है। एक बार पंप लगने पर अच्छी कमाई होती है। इसी तरह अब ये मौका एलएनजी पंप डीलरशिप के लिए मिल सकता है।

भारी वाहनों में इस्तेमाल

भारी वाहनों में इस्तेमाल

मौजूदा नियमों में पीएनजीआरबी ने बदलाव की तैयारी शुरू करते हुए एलएनजी रिटेल आउटलेट के लिए नोट इश्यू कर दिया है। गौरतलब है कि नये नियमों में एलएनजी भंडारण के लिए भी रूल बनाये जायेंगे। शुरुआती योजना के मुताबिक फ्रेट कॉरिडोर पर एलएनजी आउटलेट लगाने की योजना है। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-तिरुअनंतपुरम फ्रेट कॉरिडोर पर सबसे पहले एलएनजी रिटेल आउटलेट्स लगेंगे। ट्रक और बस जैसे बड़े और भारी वाहनों में एलएनजी का उपयोग किया जायेगा। बता दें कि इससे ट्रांसपोर्टेशन की लागत में 40-50 फीसदी की कमी आयेगी।

पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई

पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई

एक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने कुछ जगहों पर इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू भी कर दिये हैं। सिर्फ दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर्स पर ही कम से कम 2,000 रिटेल आउटलेट्स लगाये जाने का प्लान है। फिर देश के अन्य हिस्सों में भी इनका प्रसार किया जायेगा। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मुताबिक 11वें राउंड में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना जरूरी होगा। एलएनजी को पहले ट्रक और इंटर सिटी बसों में इस्तेमाल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - जानिए कैसे शुरू करें फूलों का कारोबार, होती है खूब कमाई

English summary

Earnings opportunity LNG pumps will be installed in the whole country

PNGRB has started preparing changes in the rules to install LNG pumps. Not only this, PNGRB has officially started working on its plan.
Story first published: Thursday, February 20, 2020, 13:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X