For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए कैसे शुरू करें फूलों का कारोबार, होती है खूब कमाई

|

नयी दिल्ली। क्या आप कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं? तो आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है फूलों का कारोबार शुरू करने का। इस कारोबार में आपकी कमाई तगड़ी होगी। वैसे भी भारत में युवा और नये कारोबारियों ने बिजनेस करने के तरीके में एक क्रांति ला दी है। क्रिएटिविटी, नये आइडियाज और उत्साह ऐसी चीजें हैं जिनसे नये कारोबारियों ने शानदार मुकाम हासिल किया है। इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन ने भी उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने में काफी मदद की है। टेक्नोलॉजी की मदद से आप घर या ऑफिस में आराम से बैठ कर अपना समय और ऊर्जा खर्च किए बिना चीजों का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें बेच भी सकते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो ऑनलाइन फूल कारोबार ट्रेंड में है। इसे सबसे अच्छे व्यवसाय में गिना जाता है क्योंकि इसे शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसों की जरूरत नहीं होती। आइये जानते हैं कि कैसे फ्लावर बिजनेस शुरू करके खूब मुनाफा कमाया जा सकता है।

सबसे पहले करें बेस्ट प्लानिंग

सबसे पहले करें बेस्ट प्लानिंग

आप कोई भी कारोबार शुरू करने की सोचें उसमें पहला और सबसे जरूरी कदम है प्लानिंग। अगर आप फूलों का कारोबार शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान दें कि उस जगह के लिए है जहां आप स्टोर स्थापित करना चाहते हैं। इसके अलावा जरूरी उपकरण जैसे कि रेफ्रिजरेटर फूलों को स्टॉक करके उन्हें ताजा रखने और उनकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए, साथ ही फूलों की खरीदारी पर आने वाली लागत। साथ ही आपको डिलिवरी पर ध्यान देना होगा कि आप कितने बड़े क्षेत्र में डिलिवरी कर सकते हैं। आपको कितने लोगों की आवश्यकता होगी इस पर ध्यान देना होगा। इनमें फूलों का ध्यान रखने वाले और डिलिवरी करने वाले शामिल हैं।

मेंटर्स से मदद लें
 

मेंटर्स से मदद लें

अगर आप फूल कारोबार को लेकर सटीक प्लानिंग न कर पायें तो कभी भी उन मेंटर्स या बिजनेस हाउस की मदद लेने में संकोच न करें जो पहले से ही पैसे लेकर फ्रेंचाइजी, सलाह मशवरा, जानकारी और डिजाइन पैटर्न के बारे में बताने की सर्विस देते हैं। यदि आप उन स्थापित फर्मों से मदद ले सकें जो फूलों के व्यवसाय में हैं या फ़्लॉरिस्ट हैं और वे आपको सलाह देने के लिए तैयार हैं, तो आपका काम आधा तो हो ही गया। आपको फूलों के किसानों से फूल खरीदने के लिए डील करने के अलावा एक बिजनेस लाइसेंस भी लेना होगा।

इनोवेटिव बन कर कारोबार करें

इनोवेटिव बन कर कारोबार करें

इनोवेटिव होने से आपको फूलों के कारोबार में दूसरों पर बढ़त बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि इसमें फूलों के समान ही रंगों की रेंज भी बड़ी हो सकती है। यानी आपको तरह तरह के रंगों के फूलों पर ध्यान देना होगा। आजकल फूल कारोबारी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास डेकोरेशन करते हैं। इस ऐसे समझें कि पहले केवल फूलों के गुलदस्ते का ही चलन था, मगर अब सेंटरपीसेज, वेडिंग फ्लोरल डेकोर, बॉउटनीयर, फुल-फ्लेज्ड गार्डनिंग कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे खास उपहार चलन में हैं। ध्यान दें, कि इस तरह के कलाकृतियों को बनाने के लिए स्किल कर्मचारी के अलावा आवश्यक संसाधनों और पैसों की आवश्यकता होती है।

अपना होमवर्क पूरी तरह से करें

अपना होमवर्क पूरी तरह से करें

यहां होमवर्क का मतलब है अच्छी तरह जानकारी जुटाना। फूलों की हमेशा एक तय शेल्फ लाइफ होती है। आपको ठीक से समझना होगा कि क्या बाजार की जरूरतों के अनुसार और क्या जरूरतों के उलट होता है। कुछ फूल मौकों के लिए विशिष्ट होते हैं और मौसमी रूप से उपलब्ध होते हैं। आपको अपने ग्राहकों को एक अच्छा फैसला लेने में मदद करना भी आना चाहिए क्योंकि यह उन्हें पैसे के लिए वैल्यू देगा। जहां तक पैसों का सवाल है तो अपने आप से पूछें, अगर आप जरूरी पूंजी लगाने को तैयार हैं या नहीं। अगर हां तो आप सही दिशा में जा रहे हैं और यदि नहीं तो आप फिर किसी अन्य ऑप्शन की तरफ देखें।

ऑफ़लाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कारोबार फैलायें

ऑफ़लाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कारोबार फैलायें

आपको अपना कारोबार ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी फैलाना होगा। ऑनलाइन कारोबार में ध्यान रखें कि किसी को शिकायत का मौका न मिले। क्योंकि आपके खिलाफ एक निगेटिव रिव्यू आपकी गुडविल खराब करेगा। वैसे भी एक निगेटिव रिव्यू एक पॉजिटिव रिव्यू के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए हर ग्राहक को बेहद प्राथमिकता और कूल व्यवहार के साथ हैंडल करें। और अगर जरूरत पड़े तो किसी भी गड़बड़ी होने पर माफी मांगने में संकोच न करें। अगर आप सपोर्टिव रहें तो ग्राहक आपके पास बार बार आयेंगे।


यह भी पढ़ें - अब आप भी खोल सकेंगे अपनी कंपनी, जानिये क्या है तैयारी

 

English summary

Learn how to start a flower business earning a lot

Do you want to start a new business? So a great option for you is to start a flower business.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X