For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रेडिट कार्ड लांच : 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के मिलेगा लोन

|

नयी दिल्ली। अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो अब आपको 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के लोन वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। जी हाँ वॉलमार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिल कर एक कॉ-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। ये कार्ड बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल "बी 2 बी कैश एंड कैरी" स्टोर्स के कंपनी के खास मेम्बर्स के लिए विशेष रूप से लॉन्च किया गया है, जिसमें 50 दिन तक बिना ब्याज के लोन की सुविधा मिलेगी। नये क्रेडिट कार्ड को देशभर में वॉलमार्ट के 27 बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल स्टोर पर एक साथ लॉन्च किया गया है। वॉलमार्ट अमेरिका की रिटेलर कंपनी है, जो भारत में लगातार बी2बी मार्केट में अपने पैर पसार रही है। क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग के मौके पर वॉलमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिश अय्यर ने कहा कि वॉलमार्ट और एचडीएफसी बैंक की यह साझेदारी हमारे मेम्बर्स, खास कर किराना दुकानों और दूसरे छोटे व्यवसायों को सफल बनाने में मदद करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है।

क्रेडिट कार्ड : 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के लोन

कैशबैक भी मिलेगा
वॉलमार्ट के यूजर्स एक्सक्लूसिव कार्ड इन-स्टोर के साथ-साथ बेस्ट प्राइस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इस कॉ-ब्रांड कार्ड से सभी खरीदारियों पर बेस्ट प्राइस मेम्बर्स को पुरस्कार और कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा इस कार्ड में आपको वार्षिक व्यय पर अतिरिक्त बचत का भी फायदा मिलेगा। कार्ड पर वॉलमार्ट से जुड़े सभी कारोबारियों को 18 से 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के भुगतान के लोन की सुविधा इसे बेहद खास बनाती है।

क्या होता है क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है, जो एक खास पेमेंट सिस्टम के यूजर्स को जारी किया जाता है। इस कार्ड के जरिये यूजर्स वस्तुओं और सेवाओं के लिए पहले भुगतान करके बाद क्रेडिट कार्ड कंपनी को चुका सकते हैं। यह एक लोन की ही तरह है। मगर इन कार्ड पर कंपनी या बैंक आपके खर्च करने के लिए एक सीमा तय कर देते हैं। आप क्रेडिट कार्ड के जरिये कैश भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी! आपकी सैलेरी में भी होगी 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी

English summary

Credit Card Launch Loan will be available without interest for 50 days

Free loan for 50 days will be available on new credit card of walmart. walmart has tie up with HDFC Bank.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X