For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio का चैलेंज करें पूरा, मिलेगा मौका थाईलैंड घूमने का

|

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को एक से एक शानदार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। मगर अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी लाई है थाईलैंड घूमने का मौका। जी हां अगर आप जियो का एक चैलेंज पूरा करते हैं तो थाईलैंड में छुट्टियां बिताने का मौका मिलेगा। इस ऑफर और चैलेंज के लिए जियो ने अमेरिकी कंपनी स्नैप से हाथ मिलाया है। स्नैप का प्रोडक्ट है स्नैपचैट और ये चैलेंज उसी से जुड़ा है। स्नैपचैट उपयोगकर्ताओं के लिए आया ये चैलेंज, जिसे जियो गॉट टैलेंट नाम दिया गया है, अपनी तरह का पहला क्रिएटिव चैलेंज है। इसमें आपको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। जियो का कहना है कि यह क्रिएटिव, मजेदार और एक्सप्रेसिव चैलेंज होगा। अगर आप भी थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो टैलेंट दिखाइये और चैलेंज पूरा कीजिए।

क्या है चैलेंज

क्या है चैलेंज

जियो और स्नैपचैट ने एक स्नैपचैट लेंस बनाया है जिस पर आप माइक, हैट, हेडफोन और लाइट-रिंग जैसे विभिन्न एआर प्रॉप्स में से किसी को चुन सकते हैं। चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आपको बस एक वीडियो रिकॉर्ड करनी है। स्नैपचैट पर जियो गॉट टैलेंट लेंस का उपयोग करके अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अधिकतम 10 सेकंड की वीडियो बनायें। जियो और स्नैप ने कहा है कि प्रतिभागियों को अपने स्नैपचैट या स्नैपकोड यूजरनेम को वीडियो कैप्शन में जरूर शामिल करना होगा और इसे स्नैपचैट पर 'Our Story' में अपलोड करना होगा, ताकि ये पब्लिकली दिख सके।

4 फरवरी तक का है मौका

4 फरवरी तक का है मौका

आपके पास अपना टैलेंट दिखाने का मौका सिर्फ 4 फरवरी तक है। यानी आप जियो और स्नैपचैट के इस प्लेटफॉर्म पर 4 फरवरी तक अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। सबसे शानदार वीडियो बनाने वाले एक विजेता को किसी एक साथी के साथ थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा। वहीं बाकी पुरस्कारों में जियो के रिचार्ज शामिल हैं। तो जल्दी से क्रिएटिव वीडियो बना कर स्नैपचैट के प्लेटफॉर्म पर अपलोड कीजिए। शायद ही हों वो लकी विनर।

26 जनवरी से शुरू हुआ चैलेंज

26 जनवरी से शुरू हुआ चैलेंज

जियो गॉट टैलेंट की शुरुआत 26 जनवरी से की गयी है और वीडियो 4 फरवरी तक अपलोड की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले स्नैपचैट में कोड स्कैन करें। फिर जियो गॉट टैलेंट लेंस खोलें। 10 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड करें और अपनी स्नैपचेट आईडी एड करें। आखिर में सबमिट के लिए अपनी एंट्री Our Story में शामिल करें।

यह भी पढ़ें - Jio दे रही मात्र 10 रुपये में 1 जीबी डेटा, उठाएं फायदा

English summary

complete Challenge of Jio and Snapchat and you can get a chance to visit Thailand

Snap's product is Snapchat and this challenge is related to that. The Challenge, which has been named Geo Got Talent, is the first creative challenge of its kind for Snapchat users.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X