For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ता होम लोन : एचडीएफसी का तोहफा, घटायी हाउसिंग लोन पर ब्याज दर

|

नयी दिल्ली। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एचडीएफसी आपको नये साल में सस्ते होम लोन का तोहफा दे रहा है। प्रमुख फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के नये कदम से इसके सभी ग्राहकों को फायदा मिलेगा। दरअसल कंपनी ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में कटौती करने की घोषणा की है। एचडीएफसी 6 जनवरी से अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 5 आधार अंकों या 0.05 फीसदी की कटौती करने जा रही है। एचडीएफसी ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया है कि इसने 6 जनवरी से रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 5 आधार अंकों की कटौती का फैसला लिया है, जो इसकी एडजस्टेबल होम लोन रेट की बेंचमार्क हैं। इससे एचडीएफसी का होम लोन सस्ता हो जायेगा। यदि आप होम लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

सस्ता होम लोन : एचडीएफसी ने घटायी हाउसिंग लोन पर ब्याज दर

कितनी होगी होम लोन पर रेट
एचडीएफसी की नयी दरों में 30 लाख रुपये तक के लोन पर 8.10 फीसदी, 30 से 75 लाख रुपये तक के लोन पर 8.35 फीसदी और 75 लाख रुपये से अधिक पर 8.40 फीसदी ब्याज दर होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं के लिए इन दरों में 5 आधार अंकों की छूट भी मिलेगी। दिसंबर में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान आरबीआई द्वारा रेपो रेट कम करने के बावजूद एचडीएफसी ने अपना लोन सस्ता कर दिया है।

एसबीआई पहले ही सस्ता कर चुका है लोन
एचडीएफसी से पहले देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई पहले ही अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट या ईबीआर में 25 आधार अंकों की कटौती कर चुका है। जिससे इसकी यह दर 8.05 फीसदी से घट कर 7.80 फीसदी रह गयी है। एसबीआई की घटी हुई ऋण दरें 1 जनवरी से प्रभाव में आ चुकी हैं। इससे एसबीआई की होम लोन पर ब्याज दरें घटी हैं। यानी 1 जनवरी से आपको 0.25 फीसदी कम ब्याज देना होगा। इस बात की घोषणा एसबीआई ने ट्वीट करके दी थी।

यह भी पढ़ें - Budget 2020 : 1 फरवरी को आ सकता है यूनियन बजट, टैक्स में राहत पर नजर

English summary

Cheap home loan HDFC gift reduced interest rate on housing loan

HDFC's home loan will become cheaper. If you are considering taking a home loan then this may be a good opportunity for you.
Story first published: Saturday, January 4, 2020, 17:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X