For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Loan : जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता

|

नयी दिल्ली। भारत में लोन लेकर कार खरीदने वालों की संख्या बहुत अधिक है। कार लोन की मांग को देखते हुए कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां अलग-अलग ब्याज दर पर कर्ज देती हैं। अगर आप कार लोन पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर जानना जरूरी है। जनकारी के लिए बता दें कि बैंक और फाइनेंसिंग कंपनियां कार लोन पर कई तरह के ऑफर भी देती हैं। कार लोन पर आपको कोई कम ब्याज का ऑफर देगा और कहीं आपको कम ईएमआई का ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फी में छूट की भी सुविधा मिलती है। वैसे कार लोन आम तौर पर 3 से 5 साल के लिए दिया जाता है। कुछ बैंक आपको 7 साल के लिए भी लोन दे सकते हैं। लोन की अवधि लंबी होने पर आपकी ईएमआई कम होगी, मगर ध्यान रहे कि ब्याज अधिक चुकाना होगा। हम आपको बता रहें कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रहा है।

ये बैंक दे रहे 9 फीसदी तक ब्याज दर पर कार लोन :

ये बैंक दे रहे 9 फीसदी तक ब्याज दर पर कार लोन :

- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स : 8.06 फीसदी से 8.70 फीसदी
- कॉर्पोरेशन बैंक : 8.50 फीसदी से 9.00 फीसदी
- पंजाब नेशनल बैंक : 8.55 फीसदी से 9.00 फीसदी
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.60 फीसदी से 8.70 फीसदी
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 8.60 फीसदी से 8.70 फीसदी
- इंडियन ओवरसीज बैंक : 8.70 फीसदी
- पंजाब ऐंड सिंध बैंक : 8.70 फीसदी
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : 8.70 फीसदी से 8.85 फीसदी

इन बैंकों में है 9 फीसदी से अधिक है ब्याज दर :

इन बैंकों में है 9 फीसदी से अधिक है ब्याज दर :

- बैंक ऑफ बड़ौदा : 8.40 फीसदी से 10.40 फीसदी
- केनरा बैंक : 8.45 फीसदी से 11.05 फीसदी
- बैंक ऑफ इंडिया : 8.60 फीसदी से 9.20 फीसदी
- सिंडिकेट बैंक : 8.75 फीसदी से 9.25 फीसदी
- एचडीएफसी बैंक : 9.80 फीसदी से 10.00 फीसदी
- इंडियन बैंक : 8.85 फीसदी से 9.20 फीसदी
- आईडीबीआई बैंक : 8.85 फीसदी से 9.45 फीसदी

कुछ बातें हैं ध्यान देने वाली

कुछ बातें हैं ध्यान देने वाली

कार लोन लेने से पहले आपके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। पहली बात कि वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कार की कीमत का 20 फीसदी बतौर डाउन पेमेंट दे दें। इससे आपकी लोन राशि कार की कीमत के 80 फीसदी से अधिक नहीं होगी। कोशिश करें कि आपकी सैलरी का 10 फीसदी से ज्यादा कार लोन की ईएमआई पर खर्च न हो। इससे आपको बाकी खर्चे मैनेज करने में आसानी रहेगी।

यह भी पढ़ें - सबसे सस्ता ऑटो लोन दे रहा ये बैंक, जल्दी उठाएं फायदा

English summary

Car Loan know where you are getting the cheapest

Some banks can also give you a loan for 7 years. Your EMI will be less when the loan period is long, but keep in mind that the interest will have to be paid more.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X