For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

40 हजार रुपये में खरीदें इन कंपनियों के टू-व्हीलर, अच्‍छी माइलेज के साथ शानदार लुक भी

अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। हम आपको कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे जो क‍ि काफी सस्‍ते है और अच्‍छी परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ आते है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। हम आपको कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे जो क‍ि काफी सस्‍ते है और अच्‍छी परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ आते है। कम बजट में बेहतर बाइक या स्कूटर खरीदने के लि‍ए हमेशा से सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदना बेहतर आप्‍शन है। सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है। चल‍िए हम अपनी खबर के जर‍िए आपको 40 हजार रु में सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर के बारे में बताएंगे। TVS Jupiter : सस्‍ते डाउन पेमेंट पर घर लाए 72,000 रु की स्कूटर, जानें पूरा ऑफर

40 हजार रुपये में खरीदें इन कंपनियों के टू-व्हीलर

यहां से खरीदें सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर
सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर के लिए कहां संपर्क करें। तो हम आपकी इस परेशानी का भी समाधान कर देते हैं। आप कमर्शियल शॉपिंग साइट https://www.cars24.com/bike/buy-used-bikes-new-delhi/ के जरिए बेहतर सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर खरीद सकते है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कंपनी की कई बाइक और स्कूटर मिल जाएगी। जिनके बारे में cars24.com पर आपको विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी। यहां हम आपके ल‍िए cars24.com पर मौजूद सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर की डिटेल के बारे में बताएंगे।

 बजाज एवेंजर

बजाज एवेंजर

बता दें बजाज की एवेंजर जो कि युवाओं में काफी लोकप्रिए है। वह cars24.com पर मौजूद है ये बाइक 2014 का मॉडल है। जो कि आप केवल 38 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें ये बाइक कुल 13,948 किलोमीटर चली है। वहीं इसका इंश्योरेंस 2016-17 में Expiry हो चुका है। इसके साथ ही बाइक मालिक के पास इसकी ओरिजनल आरसी मौजूद है।

 होंडा ड्रीम युगा

होंडा ड्रीम युगा

ये बाइक 2017 का मॉडल है। इस बाइक को आप केवल 37 हजार रुपये में खरी सकते है। आपको बता दें ये बाइक कुल 39,949 किलोमीटर चली है। वहीं इसका इंश्योरेंस और आरसी वाहन मालिक के पास मौजूद है।

 टीवीएस जूप‍िटर

टीवीएस जूप‍िटर

टीवीएस की जूप‍िटर की ड‍िमांड भी काफी ज्‍यादा है। cars24.com पर मौजूद यह स्कूटर 2016 का मॉडल है। इस स्कूटर को आप केवल 41 हजार रुपये में खरीद सकते है। वहीं ये स्कूटर कुल 39,941 किलोमीटर चला है। आपको बता दें इस स्कूटर का इंश्योरेंस अभी वेलिड है। लेकिन इसकी ओरिजनल आरसी वाहन मालिक के पास मौजूद नहीं हैं।

 हीरो स्प्लेंडर iSmart

हीरो स्प्लेंडर iSmart

बात करें अगर हीरो की फेमस बाइक स्प्लेंडर की तो ये cars24.com पर मौजूद है। यह बाइक 2016 का मॉडल है। इस बाइक को आप केवल 31 हजार रुपये में खरीद सकते है। आपको बता दें ये बाइक कुल 15,472 किलोमीटर चली है। वहीं इसकी ओरिजनल आरसी वाहन मालिक के पास मौजूद है। इन सभी टू-व्हीलर के अलावा cars24.com पर आपको कई और बेस्ट ऑफर मिल सकते है। लेकिन हम आपको एक बार फिर सावधान करते है कि आप वाहन खरीदने से पहले एक बार पूरी जांच पड़ताल कर लें।

 ऑनलाइन बुक करें हीरो मोटोकॉर्प की बाइक

ऑनलाइन बुक करें हीरो मोटोकॉर्प की बाइक

  • सबसे पहले हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट https://www.heromotocorp.com/en-in/ पर एक्सिस करें। इसके बाद आपको फ्लिकर में हीरो शोरुम इन योर रुम का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां क्लिक करने पर आपके सामने virtualshowroom खुलकर सामने आएगा। यहां आप अपनी पसंद के टू-व्हीलर को स्लेक्ट कर सकते है।
  • अपनी पसंद के टू-व्हीलर पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें पहला Buy और दूसरा Exploer More का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जब आप Exploer More के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टू-व्हीलर की सभी डिटेल्स सामने आ जाएगी। वहीं आप जैसे ही Buy के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टू-व्हीलर के वेरिएंट और कल का ऑप्शन आएगा।
  • इसके बाद आपको अपना राज्य और शहर चुनना होगा। यहां आपको अपने शहर के सभी हीरो मोटोकॉर्प के डीलर के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से किसी एक का आपको चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपके सामने फाइनेंस और टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन आएगा। जब आप ये सभी प्रोसेस पूरा कर लेंगे उसके बाद आपको पे नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजि‍स्‍ट्रर नाउ का ऑप्शन आएगा। यहां आपको अपनी डिटेल्स देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Read more about: bike बाइक motorcycle
English summary

Buy Two Wheelers Of These Companies For 40 thousand Rupees Great Mileage And Good Looks Too

Today we will tell you about the second hand bike and scooter for Rs. 40 thousand through our news. It has two-wheelers from Honda, TVS, Hero and Bajaj.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X