For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TVS Jupiter : सस्‍ते डाउन पेमेंट पर घर लाए 72,000 रु की स्कूटर, जानें पूरा ऑफर

अगर आप भी स्कूटी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके बड़े काम की खबर है। भारत में स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी स्कूटी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके बड़े काम की खबर है। भारत में स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्‍यान में रख कर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। अच्‍छी बात तो ये है कि इस ऑफर के तहत आप काफी ही सस्‍ते में टीवीएस स्‍कूटर खरीद सकेंगे। 5 Best इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

TVS Jupiter: सस्‍ते डाउन पेमेंट पर घर लाए 72,000रु की स्कूटर

10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदें जुपिटर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर इंडिया के मुताबिक आप इस स्कूटर को केवल 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते है। वहीं कंपनी की ओर से लो ईएमआई का ऑप्शन भी मुहैया कराया जा रहा है। जिसके तहत आप इस स्कूटर को केवल 2,222 रुपये मासिक की किस्त पर खरीद सकते है।

 टीवीएस जुपिटर के वेरिएंट और इसकी कीमत

टीवीएस जुपिटर के वेरिएंट और इसकी कीमत

बात करें अगर वेर‍िएंट की तो टीवीएस जुपिटर के 5 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। जिसमें टीवीएस जुपिटर SMW # इसका बेस वेरिएंट है और टीवीएस जुपिटर क्‍लास‍िक इसका टॉप वेरिएंट है। इनकी कीमत क्रमश: 63,497 रुपये और 72,472 रुपये है। वहीं टीवीएस जुपिटर के मीड 3 वेरिएंट और है जो इस प्रकार है टीवीएस जुपिटर, टीवीएस जुपिटर ZX, टीवीएस जुपिटर ZX Disc इनकी कीमत क्रमश: 65,497 रुपये, 68,247 रुपये और 7,2347 रुपये है।

 2,222 रुपये महीने की ईएमआई का ऑप्शन भी

2,222 रुपये महीने की ईएमआई का ऑप्शन भी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस मोटर्स इंडिया की वेबसाइट की मुताबिक आप इसके किसी भी वेरिएंट के स्कूटर को केवल 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है। वहीं इसके साथ आपको 2,222 रुपये महीने की ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं टीवीएस का दावा है कि उसके जुपिटर स्कूटर में दूसरे स्कूटर की अपेक्षा 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा।

 जुपिटर की इंजन भी खास

जुपिटर की इंजन भी खास

टीवीएस मोटर्स इंडिया ने अपने इस स्कूटर में बीएस 6 मानक का 109CC का Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection इंजन दिया है। ये इंजन 5.5 KW की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस स्कूटर में आपको CVT automatic ट्रांसमिशन मिलेगा। जो स्कूटर का 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है।

 झटका : टीवीएस ने बढ़ाई बाइक्स की कीमत

झटका : टीवीएस ने बढ़ाई बाइक्स की कीमत

नए साल के शुरूआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप अपाची सीरि‍ज की बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद अपाची RR 310 3,000 रुपये महंगी होकर 2.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की हो गई हैं। वहीं अपाची आरटीआर 200 4V 2,000 रुपये महंगी होकर 1.33 लाख रुपये की हो गई हैं। अपाची आरटीआर 160 4V 1,770 रुपये महंगी हो गई हैं। साथ ही अपाची आरटीआर 180 और अपाची आरटीआर 160 भी क्रमश: 1770 और 1520 रुपये महंगी हो गई हैं।
पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

Read more about: bike बाइक
English summary

How You Can Bring TVS Jupiter On 10999 Rs Down Payment Know Here

According to two-wheeler manufacturer TVS Motor India, you can take the popular scooter Jupiter to your home on a down payment of only Rs 10,999.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X