For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

20 हजार रु से भी कम में खरीदें ये 10 TV, EMI भी 1000 रु से कम

भारतीय बाजार में हाल ही में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ पेश किया गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय बाजार में हाल ही में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ पेश किया गया है। बता कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। ऐसे में अगर आपको भी नया स्मार्ट टीवी खरीदना है और बड़े डिस्प्ले के अलावा स्मार्ट फीचर्स भी चाहते हैं तो ढेरों ऑप्शंस इंडियन मार्केट में मौजूद हैं। China को एक और बड़ा झटका, रंगीन TV का आयात बैन हुआ ये भी पढ़ें

 
20 हजार रु से भी कम में खरीदें ये 10 TV, EMI भी 1000रु से कम

अच्‍छी बात तो यह है कि पॉप्युलर और ट्रस्टेड ब्रैंड्स की ओर से 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले कई टीवी ऑफर किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में थॉमसन, कोडक, माइक्रोमैक्स, सेंसुई जैसी कंपनियां ने अपने बजट स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इन स्मार्ट टीवी के 43 इंट स्क्रीन साइज वाले एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के बारे में आज हम आपको बताऐंगे ज‍िसकी कीमत 20000 रुपये से भी कम है। तो चलि‍ए हम आपको बताते है कहां से और कैसे आप अपने ल‍िए बेस्ट ऑप्शंस ले सकते है।

 1000 रु से कम ईएमआई में खरीदें स्‍मार्ट टीवी

1000 रु से कम ईएमआई में खरीदें स्‍मार्ट टीवी

अगर आप भी बड़ी स्क्रीन के टेलीविजन पर लेना चाहते हैं, तब हम आपको 43-इंच की स्क्रीन वाले लो बजट टीवी के बारे में बता रहे हैं। जानकारी दें कि 43-इंच स्क्रीन वाले टीवी को ऑनलाइन कीमत करीब 17,000 रुपए से शुरू हो जाती है। इसमें थॉमसन, कोडक, माइक्रोमैक्स, सेंसुई जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन टीवी को कंपनी नो कोस्ट ईएमआई के साथ 1000 रुपए से कम की स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी खरीदने का मौका दे रही हैं। वहीं, ऑनलाइन एक्सचेंज ऑफर में इन्हें और भी सस्ता खरीद सकते हैं।

 जानि‍ए 43-इंच स्क्रीन वाले टीवी की खासियत
 

जानि‍ए 43-इंच स्क्रीन वाले टीवी की खासियत

  • इन बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले होता है। जिससे पिक्चर क्वालिटी ज्यादा बेहतर हो जाती है। इन टीवी के लिए एचडी डीटीएच कनेक्शन होना चाहिए।
  • इसके साथ ही टीवी में 16 वॉट से लेकर 20 वॉट तक के स्पीकर होते हैं, जिससे आपको दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके साथ इनमें कई साउंड मोड भी होते हैं।
  • इनमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट होते हैं। यूएसबी पोर्ट में डायरेक्ट पेन ड्राइव लगाकर आप मूवी का मजा ले सकते हैं। वहीं, एचडीएमआई पोर्ट से लैपटॉप या दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
  • बता दें कि 43-इंच स्क्रीन वाले कई टीवी एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यानी इनमें आप अपने पसंदीदा ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब या दूसरे ओटीटी ऐप्स को रन कर पाते हैं।
  • वहीं स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर होता है, जिससे आप वॉइस कमांड के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, क्रोमकास्ट फीचर की मदद से आप अपने फोन को आउटपुट टीवी पर देख सकते हैं।
  • कई मॉडल में इथरनेट पोर्ट भी होता है, जिससे आप इसमें इंटरनेट केबल लगाकर डायरेक्ट इंटरनेट चला पाएंगे। वहीं, कई मॉडल वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
  • इन दिनों ज्यादातर कंपनियां अपने 43-इंच टीवी में पतले बेजल दे रही हैं, जिसके चलते ये डिस्प्ले एरिया बड़ा नजर आता है। साथ ही, इनका डिजाइन भी काफी स्लिम होता है।
 टॉप 10 43-इंच टीवी की मॉडल और कीमत

टॉप 10 43-इंच टीवी की मॉडल और कीमत

  • G-TEN 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर GT43X जो क‍ि 16,990 रुपए की है।
  • नॉबल 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर NB45CN01 जो क‍ि 16,999 रुपए की है।
  • क्वलाउडवॉकर 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43AF04X जो क‍ि 17,499 रुपए की है।
  • थॉमसन 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43TH0099 जो क‍ि 17,999 रुपए की है।
  • Blaupunkt 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर BLA43BS570 जो क‍ि 18,499 रुपए की है।
  • कोडक 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43FHDXPRO जो कि 18,999 रुपए की है।
  • थॉमसन 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 50TM5090 जो कि 18,999 रुपए की है।
  • माइक्रोमैक्स 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43Z7550FHD जो कि 19,499 रुपए की है।
  • सैनसुई 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर JSK43LSFHD जो कि 19,990 रुपए की है।
  • iFFALCON 43-इंच टीवी की मॉडल नंबर 43F2A जो कि 19,999 रुपए की है।

Read more about: टीवी emi
English summary

Buy these 10 TVs for less than 20 thousand rupees

If you are planning to buy a TV, then tell that these 10 TVs with 43-inch screens, the price is less than 20 thousand.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X