For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2021: इस सरकारी योजना पर बजट बढ़ाकर बेरोजगारी कम कर सकती है सरकार

इस साल का आम बजट (केंद्रीय बजट) बेहद खास रहने वाला है। 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट में सरकार का फोकस देश में बेरोजगारी को कम करना हो सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: इस साल का आम बजट (केंद्रीय बजट) बेहद खास रहने वाला है। 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट में सरकार का फोकस देश में बेरोजगारी को कम करना हो सकता है। दरअसल सरकार की युवाओं को स्किल बढ़ाने के लिए और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बजट को बढ़ा सकती है। Budget 2021: 1 फरवरी को पेश होगा देश का बजट, ये रहा हुआ बजट सत्र का पूरा शेड्यूल

Budget 2021: इस सरकारी योजना पर बजट बढ़ा सकती है सरकार

कौशल विकास योजना पर बजट बढ़ाएगी सरकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में की थी। इस योजना के तहत साल 2020 तक इससे एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अक्टूबर 2020 तक करीब 69000 लोग ही इससे जुड़ सके हैं। माना जा रहा है कि इस योजना का बजट बढ़ाकर सरकार इसपर और तेजी से काम कर सकती है।

बेरोजगारी कम कर सकती है सरकार
मालूम हो कि इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए वित्तवर्ष 2020-21 में 3002 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। उससे पहले सरकार ने इस योजना के लिए 2989 करोड़ का बजट एलोकेट किया गया था। अब उम्मीद की जा रही है कि इस बजट को इस साल और बढ़ाया जा सकेगा। स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरिशप मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक इस योजना में अबतक 3320403 लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके लिए 141 ट्रेनिंग पार्टनर बनाए गए हैं और युवाओं को 586 जॉब रोल्स ऑफर हो रहे हैं। वहीं रोजगार की बात करें तो इस योजना के तहत देश भर में करीब 1632334 लोगों को नौकरी मिल चुकी है। अब सरकार का फोकस ऐसे युवाओं को भी जोड़ना है जो 10 वीं या 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं।

सरकार इस वजह से फोकस कर रही
जैसा कि आपको बता दें कि महामारी के चलते लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इसलिए सरकार चाहती है कि इसका बजट बढ़ाया जा सके ताकि इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। हालांकि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती छाई हुई है। बेरोजगारी के मोर्चे पर सरकार की पहले ही काफी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ चुका है इसलिए सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर फोकस करना चाह रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

English summary

Budget 2021 Government Can Reduce Unemployment By Increasing Budget On This Government Scheme

The focus of this budget 2021 government may be on reducing unemployment. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana may get more budget.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 14:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X