For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : कर्मचारी करेंगे पूरे देश में भूख हड़ताल, जानिये क्या है वजह

|

नयी दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की कर्मचारी यूनियनों ने देश भर में भूख हड़ताल का ऐलान किया है। बीएसएनएल के कर्मचारी सोमवार 24 फरवरी को भूख हड़ताल करेंगे। ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) 24 फरवरी को पूरे देश में भूख हड़ताल करेगी। ये हड़ताल केंद्र सरकार की तरफ से किये गये 69000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को लागू करने में देरी के खिलाफ की जा रही है। एयूएबी ने एक बयान में कहा है कि बीएसएनएल के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल के राहत पैकेज को शीघ्र लागू करने के साथ-साथ कर्मचारियों की शिकायतों के निपटारे की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2019 में केंद्र सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को घाटे से निकालने के लिए 68,751 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसके तहत इन दोनों कंपनियों का विलय, 4जी स्पेक्ट्रम दिया और कंपनियों के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) शुरू करना शामिल है।

1 मार्च से 4जी की थी संभावना

1 मार्च से 4जी की थी संभावना

बता दें कि सरकार ने बीएसएनएल के लिए 4जी स्पेक्ट्रम की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद बीएसएनएल ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिख कर 4जी स्पेक्ट्रम रिलीज करने के लिए कहा है था ताकि 1 मार्च से कंपनी ग्राहकों को नयी और तेज डेटा सर्विस दे सके। मगर 1 मार्च में एक हफ्ते से कम का समय बाकी है और बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम को मिलने के संबंध में कोई खबर नहीं आयी है। जानकारों का मानना है बीएसएनएल के 4जी सर्विस प्रोवाइडर बनने से टेलीकॉम सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ सकती है।

सिर्फ वीआरएस हुई है लागू
 

सिर्फ वीआरएस हुई है लागू

एयूएबी ने कहा है कि अभी तक सिर्फ वीआरएस ही लागू की गयी है। जबकि 4जी स्पेक्ट्रम, बॉन्ड जारी करके 15000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए गारंटी और संपत्तियों की बिक्री जैसा कुछ नहीं हुआ। राहत पैकेज में ये तमाम बातें शामिल हैं। वहीं वीआरएस के जरिये अकेली बीएसएनएल के 78,569 कर्मचारियों की छु्ट्टी कर दी गयी। फंड की कमी और अभी तक 4 जी स्पेक्ट्रम न मिलने की वजह से कंपनी के अनुसार 2020 के आखिर से पहले 4जी सेवा शुरू करने की संभावना नहीं है।

एयरटेल और जियो से मुकाबला

एयरटेल और जियो से मुकाबला

इस बात की संभावना जतायी गयी थी कि बीएसएनएल 4जी स्पेक्ट्रम मिलने के बाद जियो और एयरटेल से मुकाबला कर सकेगी। मगर एक तरफ जहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन 5जी की तैयारी में हैं, वहीं सरकारी कंपनी होने के बावजूद बीएसएनएल अभी तक सिर्फ 3जी इंटरनेट ही दे पा रही है। हालांकि बीएसएनएल के कुछ प्लान बाकी कंपनियों से सस्ते और अधिक डेटा बेनेफिट वाले हैं। मगर समस्या यही है कि बीएसएनएल अभी 3जी कंपनी है।


यह भी पढ़ें - BSNL लाई दो नये प्रीपेड प्लान, मिलेगा रोजाना 3 जीबी डेटा

 

English summary

BSNL Employees will go on hunger strike across the country know what is the reason

All Unions and Associates of BSNL (AUAB) will go on hunger strike across the country on 24 February. The strike is against the delay in implementing the Rs 69000 crore relief package done by the central government.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X