For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, आज ही निपटा लें अपने काम

अगर आपको मार्च महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उसे जल्‍द ही न‍िपटा लें। देश के बैंक अगले छह में से पांच दिन बंद रहने वाले हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपको मार्च महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उसे जल्‍द ही न‍िपटा लें। देश के बैंक अगले छह में से पांच दिन बंद रहने वाले हैं। आने वाले हफ्ते में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल हैं, जिसके कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है। इन सरकारी बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान, वरना 1 अप्रैल से नहीं कर सकेंगे पैसों का लेनदेन

 
अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, आज ही निपटा लें अपने काम

तो अगर आपका भी खाता देश के सरकारी और ग्रामीण बैंकों में है तो आपके लिए बड़ी खबर है। इन बैंकों में अगले 5 दिनों तक काम नहीं होगा यानी बैंक बंद रहेंगे। बता दें साप्ताहिक अवकाश, शिवरात्रि और हड़ताल की वजह है तो आप आज ही कैश का इंतजाम कर लें। इसके अलावा भी अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो इसे आज ही निपटा लें। वरना आपको परेशानी हो सकती है।

 अगले 9 दिन में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले 9 दिन में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

11 मार्च 2021- कल यानी 11 को महाशिवरात्रि के दिन गुजरात कर्नाटक मध्य प्रदेश ओड़िशा पंजाब उत्तराखंड तेलंगाना राजस्थान जम्मू उत्तर प्रदेश केरल महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ झारखंड कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। दिल्ली में शिवरात्रि पर बैंक खुलेंगे।
13 मार्च 2021- इस दिन दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों का छुट्टी रहेगी।
14 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
15 और 16 मार्च- बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेंगे
15 और 16 मार्च को बंद रहेंगे बैंक - 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने घोषणा की है। हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है।

 जानें क्यों हो रही है हड़ताल
 

जानें क्यों हो रही है हड़ताल

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बैंक कर्मी हड़ताल कर रहे हैं। सरकारी बैंकों को प्राइवेट बनाने की बात पर ये सभी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ ये हड़ताल बुलाई गई है। इसी वजह से बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 एवं 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है।

हड़ताल में 9 यूनियन शामिल

हड़ताल में 9 यूनियन शामिल

आपको बता दें इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने किया है। इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लगभग सभी संगठन शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण बैंक भी इस हड़ताल में शामिल होने आ गए हैं।

यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) शामिल हैं।

 बैंकों का कामकाज होगा प्रभावित

बैंकों का कामकाज होगा प्रभावित

जैसा कि 9 बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यह बंद बुलाया है। इस हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों का कामकाज काफी प्रभावित होगा। ऐसे में बैंक का अपना जरूरी काम आप 13 मार्च से पहले ही निपटा लें तो सुविधा होगी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिलेगा। बैंक ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। आपको बता दें युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम के मुताबिक, देश भर के बैंकों में 15 एवं 16 मार्च को होने वाली हड़ताल में युवा वर्ग भी शामिल होगा।

 एसबीआई ग्राहक हड़ताल के कारण प्रभावित रहेगी बैंकिंग सर्विस

एसबीआई ग्राहक हड़ताल के कारण प्रभावित रहेगी बैंकिंग सर्विस

एसबीआई की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। बैंक ने कहा कि भारतीय बैंक एसोसिएशन की ओर से उन्हें सुझाव दिया गया है कि यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक (यूएफबीयू) की ओर से बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। हड़ताल की वजह से बैंक की सर्विसेज में परेशानी आ सकती है। हालांकि बैंक ने आश्वासन दिलाया है कि उनकी ओर से सेवा प्रभावित न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। एसबीआई की कोशिश है कि बैंकों में 15 और 16 मार्च को होने वाले हड़ताल में बैंक की शाखाओं को सामान्य रूप से चलाया जा सके।

English summary

Banks Will Remain Closed For Five Days Due To Strike

Banks will remain closed for 5 days out of the next 6 days due to the strike. Bankers are going on strike in protest against the policies of the central government.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X