For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन सरकारी बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान, वरना 1 अप्रैल से नहीं कर सकेंगे पैसों का लेनदेन

पिछले साल आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया था। बैंकों के विलय की वजह से इन दोनों बैंकों के आईएफएससी कोड बदलने वाले हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: पिछले साल आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया था। बैंकों के विलय की वजह से इन दोनों बैंकों के आईएफएससी कोड बदलने वाले हैं। अगर आपका अकाउंट आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंकों के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड बदलने वाले हैं।

इन सरकारी बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान, वरना होगा नुकसान

जैसा क‍ि हमनें बताया कि पिछले साल आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया था। इन्हें यूनियन बैंक में मर्ज कर दिया है। इस विलय के बाद अब दोनों बैंकों के आईएफएससी कोड 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपका अकाउंट इन दोनों बैंक में है तो 31 मार्च से पहले इसे बदल लें, वरना 1 अप्रैल से पुराना आईएफएससी कोड काम नहीं करेगा और आपको लेन-देन में द‍िक्‍क्त हो सकती है। इसल‍िए समय रहते बैंक संबंधि ये काम जरूर न‍िपटा लें।

 जान‍िए कैसे मिलेगा नया आईएफएससी कोड

जान‍िए कैसे मिलेगा नया आईएफएससी कोड

1 अप्रैल से आंध्रा बैंक के आईएफएससी कोड UBIN08 और कॉरपोरेशन बैंक के आईएफएससी कोड UBIN09 से शुरू हो जाएंगे। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के अकाउंट होल्डर को अब बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के जरिए अपने नए आईएफएससी कोड जान जा सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको amaigamation Centre पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपडेट आईएफएससी कोड जान सकेंगे।

 कस्टमर केयर नंबर से लें जानकारी

कस्टमर केयर नंबर से लें जानकारी

नया आईएफएससी कोड जानने के लिए आपको कोई भागदौड़ करन की जरूरत नहीं। इसके अलावा ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18002082244 या 18004251515 या 18004253555 पर फोन कर सकते हैं। या फिर एसएमएस के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको IFSC लिखकर 9223008486 पर मैसेज भेजना होगा।

 1 अप्रैल के बाद काम नहीं करेंगे पुराने कोड

1 अप्रैल के बाद काम नहीं करेंगे पुराने कोड

ग्राहकों को इन दोनों बैंकों के अपने लिए नई चेक बुक लेनी होगी। यह नई चेक बुक यूनियन बैंक की होगी और इसमें आपके आईएफएससी कोड भी अपडेट किए जाएंगे। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार जिन बैंकों का विलय हो गया था, उनके आईएफएससी और एमआईसीआर कोड बदल जाएंगे। पुराने कोड 1 अप्रैल के बाद काम नहीं करेंगे। ग्राहक 31 मार्च से पहले बैंकों में जाकर अपना कोड बदलवा लें।

 पीएनबी ग्राहक भी बदलें आईएफएससी कोड

पीएनबी ग्राहक भी बदलें आईएफएससी कोड

दूसरी ओर देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को 1 अप्रैल से पहले बदलने को कहा है। पीएनबी के अनुसार 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा।

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और आईएफएससी/एमआईसीआर कोड सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे। इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं।

Women's Day Special: ये बैंक सेविंग अकाउंट पर महिलाओं को दे रहा सस्ते लोन सहि‍त ये खास सुविधाएं Women's Day Special: ये बैंक सेविंग अकाउंट पर महिलाओं को दे रहा सस्ते लोन सहि‍त ये खास सुविधाएं

English summary

Customers Of These PSBs Bank Must Take New IFSC Code And Check Book By 31 March Else Will Not Be Able To Transact Money

If your account is in these state-owned banks, then there is important news for you. IFSC and MICR codes of banks are about to change.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X