For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM लेन-देन : टॉप 3 बैंक कितनी देते हैं फ्री लिमिट और कितना लेते हैं जुर्माना, चेक करें

|

नई दिल्ली, जुलाई 17। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइन के अनुसार बैंक अपने कस्टमर्स को हर महीने एटीएम से ट्रांजैक्शन की एक सीमा देता है। फ्री ट्रांजैक्शन सीमा पार होने पर हर बैंक अलग-अलग फीस वसूल करता है। इस पर जीएसटी भी अलग से भरना पड़ता है। हालांकि, तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर अलग-अलग बैंक, अलग-अलग चार्ज लेते हैं। आज हम आपको देश के 3 प्रमुख बैंकों द्वारा लिमिट से ज्यादा एटीएम ट्रांजैक्शन पर लगाए जाने वाले चार्ज और वह कितने ट्रांजैक्शन फ्री देते है। इसके बारे में बताएंगे। जरुरी बात आरबीआई ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए एटीएम ट्रांजैक्शन की अलग लिमिट भी तय कर रखी है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक देश के 6 शहर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में दूसरे बैंक के एटीएम को सिर्फ 3 बार ही यूज कर सकते हैं।

पुराने नोट बेच कर अमीर बनने की सोच रहे तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है खातापुराने नोट बेच कर अमीर बनने की सोच रहे तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है खाता

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को महीने में एसबीआई के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट देता है और दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन की तय लिमिट 3 हैं। तय लिमिट के बाद आपको एसबीआई के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये और जीएसटी और दूसरे बैंक के एटीएम से 20 रुपये चार्ज और जीएसटी देना होता है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को महीने में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट देता है और दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन की तय लिमिट 3 हैं। तय लिमिट के बाद आपको एचडीएफसी बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये और जीएसटी और दूसरे बैंक के एटीएम से 21 रुपये चार्ज और जीएसटी देना होता है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को महीने में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट देता है। तय लिमिट के बाद आपको एटीएम से ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये चार्ज और जीएसटी देना होता है।

English summary

ATM Transactions How much do top 3 banks give free limit and how much penalty they charge check

According to the guidelines of Reserve Bank of India (RBI), the bank gives a limit of ATM transactions to its customers every month. Each bank charges different fees when the free transaction limit is exceeded.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X