For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगे होने के बाद ये हैं एयरटेल के टॉप 10 प्लान

पिछले कुछ दिनों से सारी टेलीकॉम कंपनियां नए नए प्लान लेकर आ रही हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में अपने नए टैरिफ प्लान की घोषणा की है।

|

नई द‍िल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से सारी टेलीकॉम कंपनियां नए नए प्लान लेकर आ रही हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में अपने नए टैरिफ प्लान की घोषणा की है। अब नए रिचार्ज प्लान, पहले के मुकाबले महंगे हैं। एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान 3 दिसंबर से लागू हुए हैं और अब हाल ही में एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड प्लान से वॉयस कॉल पर एफयूपी लिमिट हटा दी है। एयरटेल अपने अनलिमिटेड प्लान के साथ देशभर में किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 149 रु से शुरू हो कर 2,398 रु तक के प्लान्स मौजूद हैं। वंदे भारत: वैष्णो देवी के ल‍िए शुरू हुई स्‍पेशल ट्रेन, जानिए कितना है किराया

एयरटेल के एक से दो महीने के प्‍लान्‍स

एयरटेल के एक से दो महीने के प्‍लान्‍स

149 रुपये के प्‍लान
149 रुपये में 28 द‍िन की वैल‍िड‍िटी के साथ दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

219 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को एयरटेल के साथ साथ दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही रोज़ाना 1जीबी डेटा के साथ साथ 100 एसएमएस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री हेलो टयून्‍स और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस मिलता है।

249 रुपये के प्‍लान
249 रुपये में 28 दिन 1.5 जीबी रोज और 100 एसएमएस रोजाना के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

298 रुपये का प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स को 298 रुपये का एक रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है।

399 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यानी कि एयरटेल के साथ साथ दूसरे नेटवर्क पर भी कॉल करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। कॉल के साथ इस प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 1.5 जीबी का डेटा भी मिलेगा, यानी कि 56 दिनों में 84 जीबी डेटा का उपयोग कर पाएंगे। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। इसके अलावा, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में फ्री हेलो टयून्‍स और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।

449 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2 जीबी डेटा भी मिलेगा। यानी, यूजर्स को कुल 112जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में हर दिन 90 एसएमएस भेजने की सहूलियत मिलती है। इन सारे बेनिफिट्स के अलावा, यूजर्स को फ्री हेलो टयून्‍स और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।

एयरटेल का खास ऑफर, मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट ये भी पढ़ेंएयरटेल का खास ऑफर, मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट ये भी पढ़ें

तीन महीने से एक साल त‍क के प्‍लान्‍स

तीन महीने से एक साल त‍क के प्‍लान्‍स

598 रुपये का प्लान
598 रुपये वाला प्लान में 84 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ ही अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटर्वक पर।

698 रुपये का प्लान
एयरटेल के 698 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। 698 रुपये इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य बेनिफिट भी मिलते हैं।

1498 रुपये का प्लान
1498 रुपये वाला प्लान 12 महीने 24 जीबी डेटा के साथ 3600 एसएमएस फ्री। अनलिमिटेड कॉल एयरटेल के साथ ही अन्‍य नेटर्वक पर मिल रही है।

2398 रुपये का प्लान
2398 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली रोजाना 100 एसएमएस फ्री। अनलिमिटेड कॉल एयरटेल के साथ ही अन्‍य नेटर्वक पर मिल रही है।

निर्मला सीतारमण दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में ये भी पढ़ेंनिर्मला सीतारमण दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में ये भी पढ़ें

फ्री कॉलिंग और डेटा के दिन ज्यादा नहीं

फ्री कॉलिंग और डेटा के दिन ज्यादा नहीं

ट्राई जल्‍द ही मिनिमम टैरिफ तय कर सकता अधि‍क जानकारी के ल‍िए यहां पढ़ेंट्राई जल्‍द ही मिनिमम टैरिफ तय कर सकता अधि‍क जानकारी के ल‍िए यहां पढ़ें

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Airtel Top 10 Plans After Being Expensive

Since Airtel's tariff plans are expensive, get complete information about plans starting from Rs 149 to Rs 2,398।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X