For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ने लॉन्च किए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक, म‍िलेगा जबरदस्‍त टॉकटाइम

भारती एयरटेल ने अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश करने की घोषणा की है। जी हां टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: भारती एयरटेल ने अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश करने की घोषणा की है। जी हां टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 799 रुपये, 1,199 रुपये और 4,999 रुपये है। Airtel ग्राहकों लगा झटका, कंपनी ने बढ़ाई इस प्लान की कीमत ये भी पढ़ें

Airtel ने लॉन्च किए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक

एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को फायदा
ऐसे में एयरटेल यूजर्स विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स को फायदा होगा। आपको बता दें कि इन प्लान्स का फायदा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक उठा सकते हैं। इन प्लान्स के साथ ही कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए कुछ फीचर्स का भी ऐलान किया है, जिससे विदेशों में सफर या फिर घूमने वाले यूजर्स को फायदा होगा। एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करके पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहक अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक के यूज का कितना इस्तेमाल किया है, उसे रियल टाइम बेसिस पर ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा वह सर्विस को एक टच से बंद कर सकेंगे, रोमिंग पैक को प्री-बुक कराकर उसका इस्तेमाल बाद में कर सकते हैं और डेटा के लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज से भी बच सकेंगे।

एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए 2 नए प्लान्स

एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए 2 नए प्लान्स

799 रुपये
एयरटेल के 799 रु के प्लान में भारत और जिस देश में सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट और 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

1199 रुपये
एयरटेल के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में 1 GB डेटा के अलावा भारत और जिस देश में सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस भी मिलेंगे।

एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं ये प्लान
 

एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं ये प्लान

4999 रुपये
एयरटेल के 4999 रु के प्लान में ग्राहकों को 1 GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, भारत और दूसरे देश के लिए 500 मिनट की आउटगोइंग कॉल और 10 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस है। यह प्लान अभी लॉन्च नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा।

 जानि‍ए इंटरनेशनल रोमिंग में नए फीचर्स

जानि‍ए इंटरनेशनल रोमिंग में नए फीचर्स

  • एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करके पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहक अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक के यूज का कितना इस्तेमाल किया है, उसे रियल टाइम बेसिस पर ट्रैक कर सकेंगे।
  • अगर ग्राहक इंटरनेशनल रोमिंग पैक में मिले बेनेफिट्स को खत्म कर देते हैं, तो डेटा सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। जिससे सीमा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज न लगे।
  • बता दें कि ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर दूसरा पैक या टॉप अप ले सकते हैं।
  • एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक अब अपनी इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को इनेबल और डिसेबल कर सकेंगे।
  • इसके लिए उन्हें एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर केवल एक क्लिक करना होगा।
  • एयरटेल प्रीपेड ग्राहक अब इंटरनेशनल रोमिंग ऐप को सफर पर जाने की तारीख से 30 दिन पहले खरीद सकते हैं।
  • इसमें पैक की वैलिडिटी उनके इंटरनेशनल मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद ही शुरू होगी।
  • इसके अलावा एयरटेल ने ग्राहकों के लिए नए ग्लोबल पैक शुरू किए हैं।
  • ये पैक उन देशों को कवर करेंगे जहां लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं।
  • इससे लोग एक पैक पर पूरी दुनिया में सफर कर सकेंगे।
 एयरटेल ने चार नए इंटरनेशनल प्लान किए थे लॉन्च

एयरटेल ने चार नए इंटरनेशनल प्लान किए थे लॉन्च

हाल ही में एयरटेल ने चार नए इंटरनेशनल प्लान लॉन्च कि‍ये थे। इस प्‍लान में कंपनी ने ज्यादा फायदा देने की कोशिश की है। एयरटेल ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान को रखते हुए 648 रुपये का प्लान, 755 रुपये का प्लान, 799 रुपये का प्लान और 1199 रुपये वाले चार प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा था। ग्राहकों को इन प्लान्स में फ्री डाटा तो मिलेगा ही साथ ही टॉकटाइम के भी कई फायदे मिल रहे। अधि‍क जानकारी के लि‍ए यहां क्‍ल‍िक करें  

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Airtel Launches New International Roaming Pack Know The Benefits

Airtel has launched three new plans for its customers, Both prepaid and postpaid customers can avail these plans।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X