For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel डिजिटल टीवी यूजर्स को म‍िलेगी 30 दिन का फ्री सर्विस

एयरटेल डि‍जिटल टीवी नए यूजर्स को आकर्षि‍त करने के लिए एक नया यूनिक ऑफर लेकर आया है। जी हां टेलिकॉम की तरह डीटीएच इंडस्ट्री में भी कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: एयरटेल डि‍जिटल टीवी नए यूजर्स को आकर्षि‍त करने के लिए एक नया यूनिक ऑफर लेकर आया है। जी हां टेलिकॉम की तरह डीटीएच इंडस्ट्री में भी कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। डीटीएच ऑपरेटर्स अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर और प्लान ला रहे हैं। इसी क्रम में एयरटेल डिजिटल टीवी भी एक नया ऑफर लेकर आया है। ज‍िसके जर‍िये कंपनी अपने नए सब्सक्राइबर्स को 30 दिन के लिए फ्री सर्विस दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि नए वह जल्द ही इंस्टॉलेशन चार्ज को भी खत्म करने वाली है। हालांकि, सब्सक्राइबर्स को नए सेट-टॉप-बॉक्स के इंस्टॉलेशन के लिए घर आए रिप्रेजेंटेटिव को इंजिनियर चार्ज देना होगा।

सस्ते में म‍िलेंगे सेट-टॉप-बॉक्स

सस्ते में म‍िलेंगे सेट-टॉप-बॉक्स

एयरटेल डिजिटल टीवी के सेट टॉप बॉक्स को अब यूजर्स कम कीमत में खरीद पाएंगे। कंपनी के एसडी बॉक्स को 1,100 रुपये में और एचडी बॉक्स को 1,300 रुपये में खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि सिर्फ नए यूजर्स को ही नहीं बल्कि कंपनी के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को भी एक महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी। इसके लिए मौजूदा यूजर्स को 11 महीने का रिचार्ज कराना होगा। पड़ेगी महंगी कॉल की मार: एयरटेल और वोडा बढ़ाने जा रही हैं रेट ये भी पढ़ें

नए यूजर्स को म‍िलेगा 5 अलग-अलग चैनल पैक ऑफर

नए यूजर्स को म‍िलेगा 5 अलग-अलग चैनल पैक ऑफर

वहीं एयरटेल डिजिटल टीवी के पास ऑफर करने के लिए कई चैनल पैक ऑफर कर रहा है जिनकी शुरुआत 271 रुपये से होती है। सब्सक्राइबर्स बॉक्स चुनने के बाद अपने चैनल पैक चुन सकते है। बता दें कि एयरटेल सब्सक्राइबर्स को चुनने के लिए SD, HD और Airtel Xstream बॉक्स का ऑप्शन देता है। कंपनी नए यूजर्स को 5 अलग-अलग चैनल पैक ऑफर कर रही है। इसमें 271 रुपये, 281 रुपये, 286 रुपये, 290 रुपये और 329 रुपये के पैक शामिल हैं। बिना केबल टीवी कनेक्शन के 150 चैनल्स देख सकेंगे आप, जानें कैसे?

यूजर्स को नहीं देना इंस्टॉलेशन चार्ज

यूजर्स को नहीं देना इंस्टॉलेशन चार्ज

आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि एक महीने की फ्री सर्विस के अलावा कंपनी अब इंस्टॉलेशन चार्ज को खत्म कर रही है। अब यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज की बजाए सेट-टॉप-बॉक्स इंस्टॉल करने आए इंजिनियर को 250 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे। इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद सब्सक्राइबर द्वारा एयरेटल डिजिटल टीवी बॉक्स को वेबसाइट पर बुक करते समय चुना गया पैक खुद से ऐक्टिवेट हो जाएगा। शुरुआती 30 दिनों के लिए यह पैक फ्री होगा।

एयरटेल ने इस राज्य में बंद की 3G सर्विस ये भी पढ़ेंएयरटेल ने इस राज्य में बंद की 3G सर्विस ये भी पढ़ें

D2h ने भी पेश की थी फ्री सर्विस
हाल ही में इससे पहले डीटीएच ऑपरेटर D2h ने अपने डेएक्टिव सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया था। यह ऑफर Loyalty ki Royalty है। इसके तहत यूजर्स को 6 महीने और 12 महीने के लॉन्ग-टर्म पैक्स के साथ यूजर्स को 30 दिन की अतिरिक्त सर्विस फ्री दी जाएगी।

English summary

Airtel Digital TV Users Will Get 30 Days Free Service

Airtel Digital TV has also come up with a new offer under which Airtel is providing free service for 30 days to its new subscribers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X