For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ग्राहकों को झटका, अब नहीं मिलेगी ये मुफ्त सर्विस

|

नयी दिल्ली। अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। एयरटेल ने अपनी एक खास मुफ्त सर्विस को बंद कर दिया है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए प्रीमियम ऐप की मुफ्त सेवा बंद कर दी है। अब एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और पोस्टपेड प्लान वाले उपभोक्ताओं को नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। इससे पहले एयरटेल अपने सभी प्लानों के सब्सक्राइबर्स को फ्री में प्रीमियम ऐप्स ऑफर करती थी। हालांकि फिलहाल जियो, वोडाफोन आइडिया और एक्ट फाइबर जैसी कंपनियां अभी भी अपने उपभोक्ताओं को इस तरह की सर्विस दे रही हैं। एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अमेजन प्राइम, जी5 प्रीमियम और एयरटेल एक्सस्ट्रीम सेवाओं का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देना जारी रखे हुए है। जी5 और अमेजन प्राइम 999 रुपये या इससे ज्यादा के प्लानों पर ग्राहकों के लिए जारी है। वहीं 799 रुपये के बुनियादी एयरटेल एक्सस्ट्रीम ब्रॉडबैंड प्लान पर केवल एयरटेल एक्सस्ट्रीम कंटेंट मिलेगा।

 

पहले क्या था ऑफर

पहले क्या था ऑफर

इससे पहले एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स की मुफ्त सर्विस दे रही थी। वहीं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 499 रुपये और इससे अधिक के प्लानों पर नेटफ्लिक्स मुफ्त था। यह ऑफर पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं के लिए 15 जनवरी 2020 को खत्म किया गया। ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं के लिए एयरटेल ने मूल रूप से 2018 में मुफ्त तीन महीने की नेटफ्लिक्स पेशकश की घोषणा की थी। जब वी-फाइबर को एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड में रीब्रांड किया गया तो भी यह ऑफर जारी रहा। उपयोगकर्ताओं के पास अपने My Airtel App ऐप से मुफ्त नेटफ्लिक्स एक्टिव करने का विकल्प था।

वोडाफोन अभी भी दे रहा मुफ्त नेटफ्लिक्स
 

वोडाफोन अभी भी दे रहा मुफ्त नेटफ्लिक्स

एक तरफ एयरटेल ने नेटफ्लिक्स की पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड दोनों ग्राहकों के लिए मुफ्त सर्विस खत्म कर दी है, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी वोडाफोन नेटफ्लिक्स का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन अपने 999 रुपये के रेडएक्स प्लान पर जारी रखे हुए है। जो लोग इस ऑफर का लाभ उठाते हैं उन्हें नेटफ्लिक्स के मूल प्लान का एक साल का 499 रुपये प्रति माह वाला प्लान मुफ्त में मिलता है। मौजूदा नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ताओं के लिए 5,988 रुपये का मुफ्त ऑफर उनके नेटफ्लिक्स खाते में जोड़ा जाएगा और उनके मौजूदा प्लान के आधार पर एडजस्ट कर दिया जाएगा।

एयरटेल के एक्सट्रीम फाइबर प्लान

एयरटेल के एक्सट्रीम फाइबर प्लान

एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान 799 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये तक हैं। 799 रुपये के मूल प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 150 जीबी डेटा और लैंडलाइन पर मुफ्त कॉल की सुविधा मिलती है। वहीं 999 रुपये के प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड पर 300 जीबी डेटा मिलता है, जबकि 1499 रुपये के प्लान में 300 एमबीपीएस पर 500 जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का असीमित डेटा वाला 3,999 रुपये का सबसे महंगा वीआईपी प्लान है, जिसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके अलावा अन्य सभी की तरह लैंडलाइन पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल भी मिलती हैं।

यह भी पढ़ें - Airtel हुई ब्लैकलिस्ट, जानिये क्या है पूरा मामला

English summary

Airtel customers gets a shock now they will not get free netflix service

Airtel Consumers with Airtel extreme fiber and postpaid plans will not get free subscription to Netflix. Earlier, Airtel used to offer premium apps to subscribers of all its plans for free.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X