For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel : एक साथ 8 नये प्लान्स किए लॉन्च, सबमें मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स

|

Airtel New Plans : एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए आठ नये लिमिटेड पीरियड वाले ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। ये बेसिक 40 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड पर शुरू होते हैं। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 499 रु है। इन प्लान्स को जो नाम दिए गए हैं, उनमें बेसिक, बेसिक + टीवी, स्टैंडर्ड, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट + टीवी, प्रोफेशनल, प्रोफेशनल + टीवी और इन्फिनिटी शामिल हैं।

 

Airtel का नया सस्ता प्रोडक्ट लॉन्च, करेगा आपके घर की रखवाली

Airtel : ढेरों बेनेफिट्स वाले 8 नये प्लान्स लॉन्च

499 रु वाला प्लान
बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति माह है, जिसमें आपको 40 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही आपको एक मुफ्त वाईफाई राउटर दिया जाएगा। प्लान के अन्य बेनेफिट्स में 1 वर्ष का एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक सब्सक्रिप्शन आदि शामिल हैं।

699 रु और 799 रु वाला प्लान
बेसिक + टीवी प्लान आपको 699 रुपये + टैक्स प्रति माह के रेट पर मिलेगा। यह 40 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड देगा और एक मुफ्त वाईफाई राउटर के साथ आएगा। अन्य बेनेफिट में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल आदि शामिल हैं। यह प्लान 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ भी आता है। वहीं स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 799 रुपये + टैक्स प्रति माह है। ये 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट की स्पीड देगा। आपको एक मुफ्त वाईफाई राउटर भी मिलेगा। प्लान के अन्य बेनेफिट में 1 वर्ष का एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक सब्सक्रिप्शन आदि शामिल हैं। पर ये प्लान 30-दिन के फ्री ट्रायल ऑफ़र वाला नहीं है।

 
Airtel : ढेरों बेनेफिट्स वाले 8 नये प्लान्स लॉन्च

999 रु और 1099 रु वाला प्लान
एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 999 रु + टैक्स प्रति माह है। यह 200 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है और एक मुफ्त वाईफाई राउटर भी आपको दिलाएगा। प्लान के अन्य फायदों में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल आदि शामिल हैं। एंटरटेनमेंट + टीवी प्लान की कीमत 1099 रु + टैक्स प्रति माह है और इसके साथ भी मुफ्त वाईफाई राउटर मिलेगा। ये प्लान 200 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड देगा। प्लान के अन्य बेनेफिट्स में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल आदि शामिल हैं। यह प्लान 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है।

1498 रु और 1599 रु के प्लान की कीमत
प्रोफेशनल प्लान की कीमत 1,498 रुपये + टैक्स प्रति माह है जो 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट की गति प्रदान करती है। ये प्लान मुफ्त वाईफाई राउटर के साथ आएगा। योजना के अन्य फायदों में 1 वर्ष का एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक आदि शामिल हैं। इस योजना के साथ कोई 30-दिन का फ्री ट्रायल ऑफ़र नहीं है। वहीं प्रोफेशनल + टीवी प्लान की कीमत 1599 रु + टैक्स प्रति माह है जो 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा। ये प्लान भी एक मुफ्त वाईफाई राउटर के साथ आएगा। योजना के अन्य फायदों में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल आदि शामिल हैं। यह प्लान 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है।

Airtel : ढेरों बेनेफिट्स वाले 8 नये प्लान्स लॉन्च

1599 रु वाला प्लान
सेगमेंट में सबसे प्रीमियम प्लान है इन्फिनिटी जिसकी कीमत 1599 रुपये+टैक्स प्रति माह है जो 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा। आपको इस प्लान में एक मुफ्त वाईफाई राउटर भी मिलेगा। योजना के अन्य फायदों में 1 वर्ष का डिज़्नी + हॉटस्टार, 10 ओटीटी ऐप्स, 300+ टीवी चैनल और बहुत कुछ शामिल हैं। मगर ये प्लान 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ नहीं आता है। इसके अलावा एयरटेल इन सभी प्लान्स में 24×7 कस्टमर सपोर्ट और असीमित कॉलिंग भी दे रहा है।

English summary

Airtel 8 new plans launched simultaneously many benefits will be available in all

Airtel has introduced eight new limited period broadband plans for its customers. These start at an internet speed of basic 40 Mbps. The starting price of these plans is Rs 499.
Story first published: Thursday, October 20, 2022, 15:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?