For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

8 जीबी रैम वाला Oppo F15 लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा 2000 रु का कैशबैक

|

नयी दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपना Oppo F15 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन इसकी 'F' सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ने नयी दिल्ली में आज एक कार्यक्रम में Oppo F15 लॉन्च किया, जिसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू की जायेगी। Oppo F15 में 48 मेगापिक्सेल का क्वैड लेंस कैमरा और वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Oppo F15 की कीमत 19,990 रुपये है। मगर एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर आपको लॉन्च ऑफर के रूप में 10 फीसदी कैशबैक के अलावा एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस मिलेगी। आप इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर आप प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं। ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है।

8 जीबी रैम वाला Oppo F15 लॉन्च, मिल रहा 2000 रु का कैशबैक

दमदार हैं Oppo F15 के फीचर्स
स्मार्टफोन लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। फोन को डीसी स्क्रीन डिमिंग 2.0 तकनीक के आई प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है ताकि आपकी आँखों को फोन के इस्तेमाल से कोई नुकसान न हो। डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ15 टॉप पर ColorOS 6.1.2 के साथ एंड्रॉइड 9 पाई पर चलता है। इसमें 20:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ 6.4-इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रेज्योल्यूशन 1080x2400 पिक्सेल का है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है, जिससे आप इसे केवल 0.32 सेकंड में अनलॉक कर सकते हैं।

MediaTek Helio P70 है प्रोसेसर
ओप्पो एफ15 में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर और क्वॉडकोर यानी 4 कैमरा सेट अप है। 48 मेगापिक्सेल के अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरे के अलावा फोन में 2-2 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो एफ15 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS / A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, पेडोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - 8000 रुपये से कम के बेस्ट 8 स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

English summary

8 GB RAM Oppo F15 launch cashback of Rs 2000 will be available on purchase

The price of Oppo F15 is Rs 19,990. But on paying with HDFC card, you will get a one time screen replacement service in addition to 10% cashback as a launch offer.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X